यूपी के प्रयागराज के बम्हरौली में रविवार को मध्य वायु कमान के मुख्यालय परिसर में भारतीय वायुसेना का 91वां वर्षगांठ समारोह मनाया गया। इस अवसर पर वायुसेना के जवानों ने परेड की, करतब दिखाए। स्थापना दिवस में रक्षा प्रमुख (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, एयर मार्शल आरजीके कपूर सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने परेड को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा, “हमने न केवल चुनौतियों का सामना किया है, बल्कि इन चुनौतियों को अवसर में तब्दील किया है।”
–
000

