—एक्सिस बैंक में बड़ी वारदात, खरसिया के रास्ते में नाले में मिली बाइक
–हेलमेट पहनकर बैंक में घुसे और मैनेजर पर चाकू से किया हमला
—
शहर के ढिमरापुर रोड स्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे हड़कंप मच गया, जब सुबह 3 लोग हेलमेट पहनकर बैंक अंदर घुसे और मैनेजर पर चाकू से हमला कर बैंक से नकदी लूटकर फरार हो गए। बैंक में दिनदहाड़े डकैती से अफरा-तफरी मच गई।
—
रायगढ़। डकैती के बाद पुलिस की टीम फौरन एक्शन में आ गई। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रायगढ़ के चारों दिशाओं में नाकाबंदी कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। बैंक कर्मियों के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हमले में घायल बैक मैनेजर को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि करीब 4 लोगों ने इस लूटकांड को अंजाम दिया। 3 लोग बैंक अंदर घुसे थे और रुपये लूटने के बाद बाइक से फरार हो गए । लूट की रकम करीब 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है। डकैती की खबर मिलते ही पुलिस अलर्ट पर आ गई। डीआईजी रामगोपाल गर्ग एवं एसपी सदानंद कुमार पूरी टीम के साथ घटनास्थल पहुंच गए। शाम को रेंज के आईजी अजय यादव भी घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली और जांच के संबंध में दिशा निर्देश दिए। फिलहाल पुलिस एक्सिस बैंक के आसपास किसी को जाने नहीं दे रही है और बैंक के अंदर पुलिस की जांच चल रही है। पुलिस के मुताबिक लुटेरों की संख्या तीन से ज्यादा हो सकती है।वहीं सीसीटीवी फुटेज मे वारदात के दौरान करीब आधा दर्जन लोग बैंक के बाहर चार पहिया वाहन मे भी बैठे नजर आये। आशंका है कि ये भी इस घटना के आरोपी हो सकते हैं। लुटेरों के पास चाकू के अलवा रिवाल्वर होने की भी जानकारी सामने आई है। बहरहाल पुलिस नाकेबंदी कर लुटेरों की खोजबीन मे जुटी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। बैंक कर्मियों से पूछताछ भी चल रही है। इस बीच पुलिस का खोजी कुत्ता वारदात स्थल के पीछे मोहल्ले रामभाठा के एक घर में कुछ देर रुका। इस एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अन्य बैंक लूट की घटनाओं से भी इस वारदात को जोड़कर देख रही है। रायपुर में एक 6 करोड़ की डकैती हुई थी उस गिरोह के शामिल होने की संभावनाओं पर भी पुलिस जांच कर रही है।
—
नाले मे मिली बाइक
तफ्तीश के दौरान पुलिस को रायगढ़ – खरसिया मार्ग पर गेजामुड़ा और बनहर के बीच नाले मे एक बाइक देखे जाने की जानकारी कुछ लोगों से मिली । जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पंहुचकर वाहन जब्त कर लिया है। पुलिस को आशंका है कि उक्त वाहन लूटपाट की वारदात मे उपयोग किया गया होगा जिसे लुटेरों ने बीच रास्ते मे ठिकाने लगाने के उद्देश्य से पानी मे छिपा दिया । हर एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है।
–
मिलने कुछ सुराग
शहर के एक्सिस बैंक मे दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात के मामले मे पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग मिले हैं। एक संदिग्ध बाइक भी जब्त की गई है। डाग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। अंतर्राज्यीय नाकेबंदी कर लुटेरों की खोजबीन जारी है।
दीपक मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक
—
लुटेरे बाहरी , रैकी कर वारदात
इस घटना को रैकी करने के बाद अंजाम दिया गया है। लुटेरे बाहरी और पेशेवर गैंग के लगते हैं। स्थानीय लोगों का भी साथ संभावित है। जब्त की हुई बाइक का नंबर नकली है और गाड़ी भी बाहर की है। आईजी पलामू झारखंड , बिहार पुलिस व ओडिशा पुलिस से सम्पर्क कर साझा सर्च आपरेशन शुरु कर दिया गया है। पूरे रेंज की पुलिस भी खोजबीन मे जुटी हुई है ।
-अजय यादव, आईजी, बिलासपुर रेंज
000

