कनाडा पीएम टूडो ने निज्जर की हत्या के पीछे बताया भारत सरकार का ‘हाथ’
(फोटो : कनाडा)
नई दिल्ली। भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास बढ़ गई है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आतंकवादी संगठन खालिस्तानी टाइगर फोर्स के प्रमुख आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत को ‘जिम्मेदार’ ठहराते हुए बड़ा बयान दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने कनाडा समाचार चैनल सीबीसी के हवाले से बताया है कि जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा में हाउस ऑफ कॉमंस में कहा, ‘कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच कनेक्शन की जांच कर रही हैं।’ कनाडा पीएम ने कहा कि कनाडा के नागरिक की उसी की सरजमीं पर हत्या में किसी दूसरे देश या विदेशी सरकार की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही कनाडा ने भारत के साथ व्यापार समझौता भी रद्द कर दिया। निज्जर की हत्या को ट्रूडो ने अपने देश की संप्रभुता का उल्लंघन बताया है।
भारतीय राजनयिक निष्कासित
उनके इस बयान के साथ ही कनाडा ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने राजनयिक को निकालने का ऐलान करते हुए कहा कि उनका देश हर हाल में अपने नागरिकों की रक्षा करेगा। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को एनआईए ने भगोड़ा घोषित कर रखा था। इसी साल 18 जून को आतंकी निज्जर की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वो कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे की पार्किंग में खड़ा था।
भारत ने कनाडा के आरोपों को सिरे से किया खारिज
कनाडा सरकार के आरोपों पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। साथ ही आरोपों को सिरे से खारिज किया है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की भागीदारी के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं। बयान में कहा गया है कि हम कानून के शासन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता वाली एक लोकतांत्रिक राजनीति हैं।
पांच दिन के अंदर भारत छोड़ें कनाडा राजनयिक
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को आज तलब किया गया और भारत में स्थित एक वरिष्ठ कनाडा के राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया गया। संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है।
000

