एर्राबोर पोटाकेबिन दुराचार मामला
फोटो : आरोपी, एसपी
सुकमा> सुकमा जिले के एर्राबोर पोटाकेबिन में 6 वर्षीय छात्रा के साथ हुए अनाचार मामले के मुख्य आरोपी माड़वी हिड़मा उर्फ राजू उम्र 35 वर्ष निवासी एर्राबोर तथा आश्रम अधीक्षिका हिना खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी माड़वी हिड़मा आश्रम में कार्यरत एक भृत्य का पति है। एसपी किरण चव्हाण ने पूरे मामले में सफलता हासिल करने में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के 48 घंटे लगातार विवेचना का परिणाम बताया।
ज्ञात हो कि 22 जुलाई की दरम्यानी रात पोटाकेबिन एर्राबोर में 6 वर्षीय आदिवासी छात्रा के साथ दुराचार की घटना घटित हुई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त करते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
50 से अधिक लोगों से की गई पूछताछ
एसपी ने बताया कि जांच दल ने लगभग 50 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ कर व इतने ही मोबाइल एवं टावर डम्प के विश्लेषण एवं घटना स्थल व घटना की परिस्थियों का विश्लेषण के आधार पर आरोपी माड़वी हिड़मा उर्फ राजू उम्र 35 वर्ष निवासी एर्राबोर के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर एवं पीडि़ता के द्वारा पहचान सुनिश्चित किये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
बाक्स……
अधीक्षिका पर मामला दर्ज
एसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि घटना दिनांक के दूसरे दिन 23 जुलाई को ही अधीक्षिका के संज्ञान में उक्त मामला आ गया था, लेकिन मामले को उजागर करने के बजाय उसे छुपाने का प्रयास किया। अधीक्षिका के इस कृत्य पर उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
000

