सुसाइड नोट में लिखा- फसल नुकसान के कारण नहीं चुका पा रहा कर्ज

महासमुंद। करीब 10 साल से कर्ज में डूबे हुए किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्रकरण में पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। मामला महासमुंद जिले के तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम छुहिया का है। मृतक ने अपनी परेशानियों से शासन प्रशासन को अवगत कराने बकायदा एक पत्र भी लिखा, जो उसकी लटकती हुई लाश के साथ बरामद किया गया है। तेंदूकोना थाना के ग्राम छुहिया निवासी किसान कन्हैया लाल पिता स्व. बिसाहूराम सिंहा (65) की लाश आम के पेड़ से लटकते हुए सुबह उसके भतीजे ने देखी। फिर इसकी सूचना परिजनों, ग्रामीणों और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को उतारा और तलाशी ली, जिसमें एक सुसाइड नोट मिला। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

यह लिखा है सुसाइड नोट में

जेब में मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह एक छोटा किसान है, जिसकी फसल कभी पानी से तो कभी बीमारी के कारण वह करीब 8-9 वर्षों से लगातार नुकसान झेलते आ रहा है। इस वर्ष रबी सीजन में लो वोल्टेज के कारण पानी के अभाव में 4 एकड़ में लगाई गई फसल भी बर्बाद हो गई। जिसके कारण वह बैंक का कर्ज करीब 2 लाख रुपए का चुका नहीं पा रहा है, जिससे वह मानसिक तौर पर त्रस्त है।

राइटिंग एक्सपर्ट से कराई जा रही जांचः टीआई

थाना प्रभारी रविन्द साहू ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है और मृतक के जेब से मिले सुसाइट नोट की राइटिंग एक्सपर्ट से जांच एवं बैंक में कर्ज से संबंधी आदि मुख्य बिंदू को आधार बनाकर आगे की जांच की जा रही है।

000

प्रातिक्रिया दे