दो युवक घायल
वाड्रफनगर। बाबा धाम जा रहे चार दोस्तों की कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बनारस हाइवे पर फुलीडुमर के समीप हुई है। इस मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शवों को पीएम उपरान्त परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है जबकि घटना की जांच की जा रही है। एक ही गांव के दो युवकों की एक साथ मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि सूरजपुर जिले के रेवटी चौकी अंतर्गत ग्राम सोनडीहा निवासी चार दोस्त आनंद कुमार पटेल, शत्रुधन पटेल, चंद्र किशोर पटेल व संजय पटेल हुंडई कार क्रमांक सीजी 15 बीएच 1759 से रात्र दस बजे बाबा धाम जाने के लिए निकले थे। सोनडीहा से निकलकर बनारस हाइवे पर फुलीडुमर पहुंचे ही थे कि लगभग 11:30 बजे धनवार बैरियर से एक किमी पहले चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार कार सीधे सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए संजीवनी एम्बुलेंस 108 से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल को उपचार के बाद छुट्टी
डॉक्टरों ने 30 वर्षीय शत्रुधन पटेल और 45 वर्षीय संजय कुमार पटेल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायल आनंद कुमार पटेल व चंद्र किशोर पटेल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। आज मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
000

