कैप्सूल वाहन की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत

पाटन अमलेश्वर सड़क पर भीषण हादसा

-भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग

-पाटन थाना क्षेत्र की घटना (फोटो भिलाई 100-200)

भिलाई। रविवार को पाटन अम्लेश्वर सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। तेज रफ्तार से आ रही कैप्सूल वाहन ने बाइक सवार चार लोगों को चपेट में ले लिया। घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जिसमें मां और बेटी शामिल है। घायलों का उपचार रायपुर अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मोतीपुर चौक पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि कैप्सूल वाहनों पर प्रतिबंध लगाई जाए।

पिता-पुत्र की मौत

पाटन पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही कैप्सूल वाहन सीजी 07 बीएल 7726 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चालते हुए बाइक सीजी 07 बीएक्स 2942 में सवार चार लोगों को चपेट में लिया। घटना में पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। वहीं मां-बेटी को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बाइक सवार ग्राम भाठा गांव पाटन निवासी राजेन्द्र बारले 38 वर्ष और प्रभात बारले 4 वर्ष की मौत हो गई। वहीं पत्नी लक्ष्मी बारले 32 वर्ष बेटी पुष्पा 14 गंभीर रूप से घायल है। घायलों को ग्राम झीट के सामुदायिक अस्पताल से रेफर कर रायपुर भेज दिया गया है। लक्ष्मी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि राजेन्द्र बारले अपने परिवार के साथ बाइक से गराम अमलीडीह में स्थित भाठागांव से घर के काम से खूडमुडा पास ग्राम सलोनी जा रहे थे। तभी कैप्सूल वाहन ने बाइक सवार चार लोगों को चपेट में लिया। पिता पुत्र के शव को पुलिस ने पीएम के मरचूरी में रखवा दिया है,। पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।

तीस फीट तक घसीटता रहा

स्थानीय लोगों ने बताया कि कैप्सूल वाहन के सामने चेचिस में बाइक सवार परिवार फंस गया था। जिसे वाहन चालक बाइक समेत 30 फीट तक घसीटता रहा। आसपास के लोगों ने कैप्सूल वाहन चालक को दौड़ाकर पकड़ा और चेचिस में फंसे लोगों को तुरंत निकालकर उपचार के लिए भेजा गया। घटना की जानकारी लगने पर ग्रामीणों ने सड़क पर करीब तीन घंटे तक जाम कर रखा था। उनकी मांग थी कि उक्त सड़क में भारी वाहनों का आवाजाही काफी हो गई है। इन वाहनों पर अंकुश लगाया जाए। जिससे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाई जा सके।

सीएम ने 4-4 लाख की घोषणा की

मोतीपुर चौक हादसे में पिता-पुत्र के मौत मामले में सीएम भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। इसके अलावा मृतक की पत्नी और पुत्री के बेहतर उपचार के लिए निर्देश भी दिया है। मौके पर अमलेश्वर, जामगांव, रानीतराई, पाटन थाने का पुलिस बल भीड़ को नियंत्रण करने पहुंचा था।

इधर, दो हादसों में पांच की मौत

कोरबा। दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन व्यापारी पुत्र तो दो ट्रेलर चालक हैं। पहली घटना दर्री बैराज के समानांतर बने नए पुल पर तो दूसरी घटना बिलासपुर अंबिकापुर मार्ग ग्राम बुडबुड के पास घटित हुई। कोतवाली थाना क्षेत्र के राताखार बस्ती निवासी दीपक सिंह 22 वर्ष पिता सदानंद का शनिवार को जन्मदिन था। एसएस ग्रीन निवासी यश गोयल 28 वर्ष पिता मनोज गोयल व डीडीएम रोड निवासी रुपेश गोयल 28 वर्ष पिता श्याम गोयल ने पहले दीपक सिंह के साथ शनिवार को शहर के एक होटल में बर्थडे सेलिब्रेट किया और फिर कार क्रमांक सीजी 11 बी एच 7788 में सवार होकर दरी जमनीपाली की तरफ घूमने निकल गए। देर रात लगभग 1 बजे तीनों दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्री बैराज पर बने नए पर पहुंचे थे कि तभी उनकी कार के सामने एक मवेशी आ गया। अचानक आए मवेशी को देखकर कार चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उनकी कार मवेशी को टक्कर मारते हुए विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पी एच 4611 से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी घटना पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर अंबिकापुर हाईवे पर बुड़बूड़ खदान के समीप घटित हुई।

000

प्रातिक्रिया दे