बीजापुर: नक्सली रेत खनन में लगी 7 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. घटना नेमेड़ थाना क्षेत्र का है. सोमवार रात करीब 9.30 बजे की बताया गया है. मिंगाचल नदी के पास एक निजी ठेकेदार शिव शक्ति कंपनी के रेत खदान में रेत निकालने का कार्य चल रहा था. तभी कुछ नक्सली पहुंचे और गाड़ियों की तेल टंकी को तोड़कर उसमें आग लगा दी और वहां से भाग गए.
नेमेड़ थाना प्रभारी संजीव बैरागी ने बताया कि थाने से लगभग साढ़े तीन किमी की दूरी पर एक निजी रेत खदान में रेत निकालने का कार्य चालू था. इसी दौरान नक्सलियों ने 7 डंपर और 2 जेसीबी वाहनों में आग लगाकर वहां से भाग गए. पुलिस पार्टी घटना स्थल पहुंच गई है और घटना की जानकारी ली जा रही है. इस घटना के बाद से उस इलाके में दहशत का माहौल है.

