नक्सलियों ने बस्तर फाइटर भर्ती के विरोध में लगाए बैनर

नारायणपुर: नक्सलियों ने सोमवार रात नारायणपुर-ओरछा मार्ग के रायनार के पास डामरीकृत सड़क को खोदकर मार्ग को बंद कर दिया है. नक्सलियों ने बस्तर फाइटर भर्ती के विरोध में बैनर लगाए हैं. पिछले कुछ दिनों से नक्सली लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और ओरछा मार्ग को बंद कर रहे हैं.

ओरछा मार्ग के बटूमपारा में ही 12 अप्रैल को भी नक्सलियों ने सड़क को खोदकर बस्तर फाइटर भर्ती के विरोध में बैनर लगाए थे. नक्सलियों द्वारा आये दिन मार्ग को अवरूद्ध करने से आसपास इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. नेलनार एरिया कमेटी ने बैनर के माध्यम से बस्तर फाइटर भर्ती बंद करने की बात कही है.भर्ती का विरोध कर रहे नक्सली: बस्तर पुलिस में अंदरूनी क्षेत्र के युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने और बस्तर पुलिस को नई धार देने के लिए बस्तर फाइटर्स बल का गठन किया गया है. इस बल में बस्तर संभाग के 7 जिलों बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव के युवाओं की भर्ती की जानी है. बस्तर फाइटर्स के 2800 पदों पर भर्ती की जा रही है. इसमें युवाओं ने उत्साह के साथ आवेदन किया है. मई-2022 के दूसरे सप्ताह से आवेदकों का फिजिकल टेस्ट शुरू होना है.

प्रातिक्रिया दे