रायपुर. भूपेश बघेल सरकार में कैबिनेट मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव एक बार फिर चर्चा में हैं. वे कांग्रेस में रहेंगे, भाजपा या कोई अन्य पार्टी ज्वाइन करेंगे, इसको लेकर सियासी गलियारों में हलचल है. बुधवार को सिंहदेव ने कहा भी कि उन्हें कई पार्टियां ऑफर दे रही हैं, लेकिन वे कांग्रेस छोड़कर नहीं जाएंगे. उन्होंने यह भी साफ किया कि भाजपा या किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाएंगे. उनका बयान आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी पार्टी के वरिष्ठ नेता के पक्ष में बयान दिया.
छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर सत्तारूढ़ कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. चुनावी साल में पार्टी कार्यकर्ताओं या नेताओं का पलायन भी चर्चा में रहता ही है. इसी क्रम में बुधवार को कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया. मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि कई पार्टी के लोगों ने मुझसे संपर्क किया था, लेकिन मैं कांग्रेस को छोड़कर नहीं जाऊंगा. ऑपरेशन लोटस पर उन्होंने साफ कहा कि भाजपा या किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाऊंगा.
छग में नहीं चलेगा ऑपरेशन लोटस – मरकाम
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान आने के बाद कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि टीएस सिंहदेव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, पार्टी के सच्चे सिपाही हैं, उन्हें दूसरी पार्टियों से चुनाव लड़ने के लिए ऑफर मिला था, मगर वे कांग्रेस को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें भाजपा प्रलोभन देने का प्रयास करती है. हमारे नेता कांग्रेस में ही रहेंगे. ऑपरेशन लोटस की बात पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गोवा में ऑपरेशन लोटस करने की कोशिश की, लेकिन वह कहीं काम नहीं आया तो अब छत्तीसगढ़ में भी यह फॉर्मूला काम नहीं करेगा.

