मालवाहक वाहन में सवारी, 15 घायल
अम्बिकापुर। माल वाहक वाहनों में सवारी ढोने का प्रचलन लगातार बढ़ते जा रहा है। आलम यह है कि सार्वजनिक कार्यक्रम हो या फिर शादी-विवाह लोगों को लाने ले जाने के लिए अब बोलेरो, जीप, मिनी बस को छोड़ ग्रामीण पिकअप, ट्रैक्टर जैसे माल वाहक वाहनों का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं।
बीती रात विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे बारातियों से खचाखच भरा पिकअप अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। दुर्घटना में एक बालक की मौत हो गई, जबकि 15 बाराती घायल हो गए। घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम बासेन निवासी दिलदार सिंह आर्मो आ. काशी राम आर्मो (12 वर्ष ) रविवार को गांव के लगभग 15-20 लोगों के साथ पिकअप से ग्राम मेण्ड्राकला भिट्ठी बारात आया था। शादी कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात देर रात बारात पिकअप से वापस घर लौट रहे थे। तेज रफ्तार पिकअप रात्रि लगभग 2 बजे ग्राम जजगा के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। दुर्घटना मंं बच्चों समेत वाहन में सवार 15 ग्रामीण घायल हो गए। घायल बालक की हालत बिगड़ने पर चालक ने मोबाइल से उसके परिजन को सूचना दी।
घायलों का हो रहा उपचार
इधर, घटना की जानकारी पर पुलिस ने घायलों को उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया। बालक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। बालक के अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच उसे उपरांत मृत घोषित कर दिया।
0000

