व्यापारियों को नक्सलियों ने घेरा, जमकर पीटा, 1 की मौत, 2 गंभीर

सामान बेचने बाइक में गए थे, लूटपाट और मारपीट

मौके पर पहुंची पुलिस के साथ मुठभेड़, कई नक्सली घायल

फोटो मुठभेड़

जगदलपुर। सुकमा जिले के पालामडगू इलाके में सामान बेचने गए तीन व्यापारियों की कोंटा एरिया कमेटी के दो दर्जन से अधिक नक्सलियों ने घेरकर जमकर पिटाई कर उनका सामान व बाइक लूट ली। घटना में गंभीर एक व्यापारी की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची डीआरजी व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम से नक्सलियों का मुठभेड़ हुई, इसमें कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है। नक्सलियों द्वारा की गई मारपीट में घायल दो व्यापारियों को दोरनापाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वारदात पोलमपल्ली थाना क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि दोरनापाल से तीन व्यापारी पालामड़गु इलाके में बाइक पर किराना व अन्य सामग्री लेकर व्यापार करने पहुंचे थे। इसी दौरान पालामड़गु के कुमापारा में ग्रामीण वेशभूषा में मौजूद दो दर्जन से अधिक नक्सलियों ने इन लोगों की बाइक को रोक लिया।

माओवादियों ने बाइक पर सामान बेचने पहुंचे फुटकर व्यापारी प्रधान सुनानी, गोपाल बघेल व प्रदीप बघेल को पुलिस को सामान देने के नाम पर बुरी तरह डंडे, लाठियों से पिटाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इन लोगों की बाइक को भी आग लगा दी और पैसे व सामान भी लूट लिए। मारपीट के बाद तीनों लोग पैदल ही दोरनापाल लौट रहे थे, इसी बीच रास्ते में ही प्रदीप बघेल की मौत हो गई। नक्सलियों द्वारा की गई मारपीट की घटना में घायल दो लोगों को दोरनापाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि डॉक्टरों ने प्रदीप बघेल को मृत घोषित कर दिया।

नक्सली सामान व पेट्रोल बम बरामद

घटना की सूचना पर एसपी सुकमा के निर्देश पर डीआरजी, पुलिस व सीआरपीएफ 223 की संयुक्त बल को नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पालामडगू स्थित अरलमपल्ली के जंगलों में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। अभियान के दौरान तड़के लगभग 4 बजे नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी के 30-35 नक्सलियों के साथ डीवीसी मंगडू व एसीएम वेट्टी भीमा की टीम के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में 4-5 वदीर्धारी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है, जिन्हे उनके साथी अपने साथ लेकर भाग गए।घटना स्थल की सर्चिंग करने पर पीडि़त व्यक्तियों के मोबाइल, दोपहिया वाहन की चाबियां, एक मोटर साइकिल, चार सैट स्कैनर, एंटीना, पेट्रोल बम, नक्सल साहित्य व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।

वर्सन

इलाके में सर्चिंग जारी

व्यापारियों से मारपीट व कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। मुठभेड़ में 4-5 वर्दीधारी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है, जिन्हें उनके साथी अपने साथ लेकर भागने में सफल रहे। इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सर्चिंग व गश्त की जा रही है।

सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर

000

प्रातिक्रिया दे