60 साल लिव-इन में रहे 80 साल के दादाजी की शादी, नौ बेटे-बेटी, 20 पोते-पोतियों के साथ निकली बरात

उदयपुर जिले के कोटड़ा में एक अनूठी शादी देखने को मिली। 60 साल तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद 80 साल के बुजुर्ग ने शादी की। दूल्हे बने बुजुर्ग के नौ बेटे-बेटियों सहित 20 पोता-पोती इस शादी के साक्षी बने।
उदयपुर के गऊपीपला निवासी सकमा पुत्र धुलिया पारगी मठु के साथ पिछले 60 साल से लिव इन में रह रहे थे। अब जाकर पोता-पोती ने दादा-दादी की शादी कराने की ठानी। उसके बाद पूरे परिवार के साथ सकमा की बारात ढोल-डीजे की थाप पर गुजरात के गुण भाखरी गांव पहुंची। वहां सकमा ने मठु के साथ सात फेरे लिए और उन्हें दुल्हन बनाकर उदयपुर लेकर आए। पूरे क्षेत्र में इस अनोखी शादी की चर्चा है।

प्रातिक्रिया दे