सड़क से 20 मीटर दूर कुएं में चार लोगों काे खींच लाई मौत
• सड़क किनारे स्थित कुआं में कार सहित चारों लोग गिरे
• पुलिस ने चार घंटे में क्रेन व जेसीबी की मदद से कार को निकाला
• शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा
कांकेर। तीन दिन पहले 10 दिसंबर को कार सहित तीन पुरूष व एक महिला के गायब हो जाने का मामला पूरे प्रदेश में गर्मा गया था। 11 दिसंबर को खबर मिलते ही कांकेर पुलिस लगातार सीसीटीव्ही फुटैज व जमीनी स्तर पर आसपास के कई गांवों में तलाश किया। 12 दिसंबर की सुबह पुलिस को संकेत मिले कि सड़क किनारे 20 मीअर की दूरी पर कुआं है। पुलिस को कुछ सबूत मिले, उसके बाद क्रेन व जेसीबी के माध्यम से कार को तलाश किया। कुआं से कार को निकाला गया और चारों शव कार के अंदर ही थे, जिनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पीएम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
ओडिशा के उमरकोट के पास सिलाटी के निवासी 57 वर्षीय तपन सरकार रायगढ़ा में रेवन्यू सुपरवाईजर थे और अपनी पत्नी 50 वर्षीय रीता सरकार के साथ 6 दिसंबर को गोविंदपुर कांकेर में रीता सरकार की बड़ी बहन रीना सरकार के बेटे की शादी में शामिल होने आएं थे। शादी के उपरांत 10 दिसंबर को वापिस जाने के लिए निकले, उनके साथ रेवन्यू सुपरवाईजर का साला विश्वजीत अधिकारी व उसका एक साथी हजारीलाल ढाली कोंडागांव निवासी भी उनकी कार में बैठ गए। चारों 11 दिसंबर को नहीं पहुंचे तो परिजन कांकेर थाना में गुम इंसान की रिपोर्ट लिखाने पहुंच गए। कांकेर पुलिस ने गुमसुदगी की रिपोर्ट लिखकर थाना कांकेर और साइबर सेल की स्पेशल टीम को गुम इंसानों की पतासाजी में लगाया गया। मामला चार लोगों के अचानक गायब हो जाने से था, तो पतासाजी के क्रम में सामुदायिक भवन से लेकर उनके रूट के सभी सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया गया साथ ही चारों गुम इंसान के मोबाइल लोकेशन का भी विश्लेषण करने पर पता चला की उनका अंतिम लोकेशन जंगलवार कॉलेज के पास पाया गया।
—
ऐसे मिला हादसे का सुराग
जांच क्रम में दिन सोमवार को साइबर सेल और कांकेर थाना पुलिस के जवानों द्वारा जब जंगलवार कॉलेज के आसपास सघन सर्चिंग की गई तो एक जगह छोटे झाड़ के टूटने और कार के चक्के के निशान मिलने पर उस दिशा में जब बारीकी से सर्चिंग की गई तो एक कुआं होना पाया गया, जिसे क्रेन और जेसीबी के माध्यम से कुँआ को चेक करने पर एक कार मिली जिसे क्रेन के माध्यम से जब बाहर निकाला गया तो चारों के शव बरामद हुए है।
अनियंत्रित हो गई कार
एएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि गायब हुई महिला के हाथ व गले में जेवरात थे। घटनास्थल पर देखने से लगा कि कार चालक की कार अनियंत्रित हो गई। कार झाड़ी को पार करते हुए कुआं में गिर गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ। कुआं से कार को निकाला गया और कार में चारों शव मिले। शव का पीएम करवाया गया और पीएम के उपरांत शव को परिजनों को सौंपा गया।
0000

