काबुल के चीनी होटल में मुंबई जैसा आतंकी हमला, तीन की मौत, 18 घायल

काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार दोपहर एक धमाका हुआ। काबुल के शहर-ए-नवा इलाके के होटल को हमलावरों ने निशाना बनाया है। इस होटल को चाइनीज होटल कहा जाता है क्योंकि यहां वरिष्ठ चीनी अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं। होटल परिसर से तेज गोलियों और धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई है और 18 लोग घायल हुए हैं। प्रारंभिक जांच के बाद दावा किया गया है कि यह फिदायीन हमला है। ऐसे ही मुंबई के ताज होटल में भी आतंकी हमला हुआ था।

जानकारी के मुताबिक हमलावर होटल के अंदर गोलियां चलाते हुए घुसे थे। समाचार एजेंसी ने बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उस होटल में चीनी व्यापारी और अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं. अब तक मिली जानकारी के हिसाब से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावरों की साजिश है कि लोगों को अंदर ही बंदी बनाया जाए।

भारत के ताज होटल में भी ऐसे ही दाखिल हुए थे आतंकी

गौरतलब है कि भारत में भी 26 नवंबर 2008 को एक-47 लिए आतंकवादियों ने मुंबई में कई इमारतों को निशाना बनाया था। जिस तरह से आज यह हमलावर होटल में दाखिल हुए हैं ठीक उसी तरह 2008 में भी आतंकी हाथों में बंदूकें लेकर मुंबई के होटल ताज में दाखिल हुए थे। उस वक्त आतंकियों ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं तक को निशाना बनाया था।

000000

प्रातिक्रिया दे