फनी कंटेंट की सनक के चलते जान पर बन आई

Lioness Viral Video: कई बार लोग जाने अनजाने कुछ ऐसा कर गुजरते हैं, जो आगे जाकर उनके लिए काफी खतरनाक साबित होता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जिसमें लोग फनी कंटेंट क्रिएट करने के चक्कर में अपनी जान ही खतरे में डाल देते है, बिना ये सोचे-समझे की आगे उनके साथ क्या हो सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स जेब्रा का गेटअप कर के जंगल में चला जाता है. आगे जो हुआ, उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे एक शख्स अपने ही ‘पैर पर कुल्हाड़ी’ मारते नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स की इस करतूत को कुछ यूजर्स बेवकूफी भरा कदम बता रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स जेब्रा जैसी दिखने वाली ड्रेस पहनकर जंगल में चला जाता है, वो भी बिना यह सोचे कि आगे उसके साथ क्या हो सकता है. वीडियो में आगे देखते ही देखते वो शख्स जानवरों के बीच पहुंच जाता है. इस बीच वो शख्स जेब्रा की स्टाइल में चलने लगता है. इस दौरान अगले ही पल वो शेरनियों की रडार पर आ जाता है. वीडियो को देखकर आपको ऐसा लग सकता है कि अब शायद इस शख्स का शेरनियों से बच पाना मुश्किल है, लेकिन अगले ही पल शेरनी उस पर झपट्टा मारकर जेब्रा का नकली मुंह खींचकर वहां से चली जाती है और शख्स बाल-बाल बच जाता है.

https://twitter.com/closecalls7/status/1574219717174128641?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1574219717174128641%7Ctwgr%5E7167523a06cca400ab6953296223a18e08c0bf85%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Flioness-video-man-who-reached-in-jungle-as-a-zebra-but-came-in-lioness-radar-video-viral-on-social-media-3388041

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो ‘@closecalls7’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर यूजर्स के पैरों तले जमीन खिसक रही है. वीडियो में शेरनियां शख्स के सारे कपड़े फाड़ती दिखाई देती हैं. इसके साथ ही वो जेब्रा की नकली मुंह लेकर वहां से जाती नजर आती हैं. चंद सेकेंड के इस वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर अब तक सात हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं, वहीं इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

प्रातिक्रिया दे