‘अब कभी हेलमेट नहीं भूलेगा…’ पुलिसवाले का स्टाइल देख लोगों की हंसी नहीं रूक रही

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों का दिल खुश कर दिया है। जी हां, पुलिसवाले का अंदाज देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। दरअसल, एक बंदा बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल पर जा रहा था। तभी उसे पुलिसकर्मी ने रोक लिया। हालांकि, पुलिसवाले ने शख्स का चालान नहीं काटा, बल्कि उसे इस अंदाज में हेलमेट धारण करवाया कि शख्स कभी हेलमेट पहनना नहीं भूलेगा। यही वजह है कि वीडियो इंटरनेट पर खूबह देखा जा रहा है। अगर आपने इस क्लिप को नहीं देखा है तो तुरंत देखिए और हेलमेट न हीं पहने तो पहनना शुरू कर दीजिए।
इंटरनेट पर छा गया यह वीडियो

यह वीडियो ट्विटर हैंडल @JaikyYadav16 ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- इस भाई को इतनी इज्जत से तो शादी में सेहरा भी नहीं पहनाया गया होगा। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 91 हजार से अधिक व्यूज और साढ़े नौ हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, लोग इस दृश्य को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
क्या है वीडियो में?

यह वीडियो 37 सेकंड का है, जिसमें पुलिसकर्मी एक बाइक सवार को गजब अंदाज में हेलमेट पहनाता नजर आ रहा है। मतलब, वह हेलमेट तो नॉर्मल तरह से ही पहना रहा है लेकिन शख्स को हेलमेट धारण करवाने के दौरान पुलिसवाला अपनी बातों को मंत्रोचारण के अंदाज में कह रहा है। जी हां, वह बोलता है- मैं आपको यह मुकुट (हेलमेट) यह कहकर धारण करवा रहा हूं कि इस मुकुट का मान रखिएगा। इस मुकुट को धारण करने के बाद व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त होने पर छतिग्रस्त होने के चांसेस बहुत कम हो जाते हैं। पुलिसकर्मी शख्स को यह कहते हुए जाने की आज्ञा देता कि उसका चेहरा उन्हें याद हो गया है अगर वह कभी बिना हेलमेट दिखा तो उससे 5 गुना चलान वसूला जाएगा।
लोग नहीं रोक पा रहे अपनी हंसी

https://twitter.com/JaikyYadav16/status/1568225563390914561?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1568225563390914561%7Ctwgr%5E4b1b82c5ce0439b60b3c70cfd656015a1dccfb8b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral%2Ftrending%2Fpoliceman-unique-style-to-spread-helmet-awareness-watch-viral-video%2Farticleshow%2F94261963.cms

इस वीडियो को देखकर बहुत से लोग अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाए। कुछ लोगों ने कहा कि इस पुलिस अधिकारी का क्या नाम है। क्या गजब तरीके से मंत्रोचारण कर रहे हैं। वैसे यह लोगों को जागरूक करने का बड़ा ही गजब तरीका है। इसी तरह से तमाम यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद आपने दिल की बात लिखी। हालांकि, कुछ यूजर्स ने इसे अब ये भाई कभी हेलमेट नहीं भूलेंगे। और हां, अपने राय भी कमेंट सेक्शन में लिखें।

प्रातिक्रिया दे