ड्राइवर ने तेज रफ्तार में मोड़ा 18 पहियों वाला ट्रक, दर्दनाक हादसा कैमरे में हुआ कैद

Updated: 13 Sept 2022, 3:51 pm


पंजाब के नवांशहर जिले में नेशनल हाईवे पर इतना दर्दनाक हादसा हुआ है कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। ये हादसा थाना बहराम के अंतर्गत आने वाले टी पॉइंट – मालपुर रोड पर हुआ। ट्रक ड्राइवर मेजर सिंह 18 पहियों वाला ट्रक चला रहा था और टी-पॉइंट पर बड़ी ही लापरवाही के साथ तेज रफ्तार में ट्रक मोड़ा, जिससे वाहन उसके नियंत्रण से बाहर हो गया और सड़क पर पलट गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट बताती है कि दुनिया में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल 13 लाख से अधिक लोग मारे जाते हैं। जबकि पांच करोड़ लोग घायल या अपंग हो जाते हैं। इसके बावजूद लोग यातायात नियमों का पालन करने से बचते हैं।
क्या है पूरा मामला?

यह खौफनाक हादसा पंजाब के बंगा-फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। रिरपोर्ट के अनुसार, एक बड़ा सा ट्रक हाईवे पर एक क्रॉसिंग से अचानक मुड़ गया। इसी दौरान फगवाड़ा की तरफ से आ रहीं दो कारें उससे टकरा गईं, जिनमें से एक कार में मौजूद पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। दूसरी कार में सवार तीन लोगों को घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के कचूम्बर बन गया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर मेजर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


जब अचानक तेजी से मोड़ दिया ट्रक

घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है, जिसे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। इस क्लिप को ट्विटर पर @arshdeep_fan ने शेयर किया और लिखा- सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा पंजाब में बहराम के पास बंगा-फगवाड़ा रोड पर हुआ। वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि ट्रक ड्राइवर बीच हाईवे पर इतनी तेज रफ्तर से वाहन को मोड़ता है कि वह ट्रक पर अपना नियत्रण खो देता है, जिससे ट्रक पलट जाता है और दूसरी तरफ से आ रही गाड़ियां उससे टकरा जाती हैं।

प्रातिक्रिया दे