जहां चाह, वहां राह…’ आनंद महिंद्रा का बुलडोजर वाला Tweet हुआ वायरल

Anand Mahindra Viral Tweet: इस वायरल क्लिप में लोग पानी से लबालब सड़क को पार करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। जी हां, वह बुलडोजर के पंजे में सवार हैं और ड्राइवर धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए सबको रोड पार करवा देता है।


बेंगलुरु में झमाझम बारिश हो रही है। आसमान से इतना पानी गिर चुका है कि सड़कें तालाब बन चुकी हैं। जी हां, रविवार से ही बेंगलुरु में बरसात हो रही है। भले ही जोरदार बारिश ने बेंगलुरु को रोकने की पूरी कोशिश कर दी हो। लेकिन लोग अपने काम में जुटे हुए हैं। सड़कों पर पानी है, खूब जाम है… पर फिर भी लोग किसी न किसी तरह काम-धंधे पर जा रहे हैं। लेकिन कुछ जगहों पर इतना बुरा हाल है कि लोगों की मदद के लिए नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और आम आदमी अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस बीच ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’ ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बेंगलुरु की आफत बनी बरसात से एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसने लोगों को बता दिया कि जहां चाह, वहां रहा…।
क्या है वीडियो में?

इस वायरल क्लिप में लोग पानी से लबालब सड़क को पार करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। जी हां, वह बुलडोजर के पंजे में सवार हैं और ड्राइवर धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए सबको रोड पार करवा देता है। इस क्लिप को देख यूजर्स ने टिप्पणी भी की। कुछ यूजर्स ने लिखा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। वहीं कुछ ने पूछा कि हम सरकार की खामियों को उजागर नहीं कर रहे हैं। एक बंदे ने लिखा कि यह तबाही अंधाधुंध विकास की देन है, जिसके चलते नदी का रास्ता कंकरीट जंगल में तब्दील हो गया।
वीडियो को मिल चुके हैं लाखों व्यूज

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर यूजर @hey__goku के बरसात में बुलडोज से सड़क पार कराने वाले वीडियो को साझा करते हुए लिखा- जहां चाह, वहां रहा…। दरअसल, यूजर ने यह क्लिप शेयर करते हुए लिखा था कि बेंगलुरु इसलिए इनोवेशन हब है! इस ट्वीट को अबतक 5 लाख 37 हजार से अधिक व्यूज, 9 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1.2 हजार रीट्वीट्स मिल चुके हैं। ट्विटर यूजर लगातार इस पर अपनी राय भी दे रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे