विपक्षी एकजुटता की कवायद, राहुल के बाद केजरीवाल येचुरी से मिले नीतीश

फिर दोहराया- न तो मैं पीएम पद का दावेदार और न ही इच्छुक, एकजुट विपक्ष चाहता हूं

-सोमवार से तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं जदयू प्रमुख

-2024 चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एक साथ लाने का कर रहे प्रयास

-(फोटो नीतीश12)

नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकजुटता की गंभीर कोशिशें कर रहे हैं। इस सिलसिले में वे दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। सोमवार को उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी, वहीं मंगलवार को उन्होंने वाम दलों और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की।

राजनीतिक गलियारों में नीतीश के दिल्ली दौरे को विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। बिहार में भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद से ही नीतीश लगातार विपक्षी नेताओं से संपर्क साध रहे हैं। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात के बाद कुमार ने कहा कि वह न तो प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं और न ही इसके इच्छुक हैं। उनका ध्यान सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने पर है। यह समय एकजुट विपक्ष बनाने का है। भाजपा के खिलाफ किसी भी विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस और वाम दलों को शामिल होना चाहिए।

राजनीति के लिए एक बड़ा संकेत

येचुरी के अनुसार, नीतीश कुमार की विपक्ष में वापसी और भाजपा के खिलाफ लड़ाई का हिस्सा बनने की उनकी इच्छा भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ा संकेत है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले एजेंडा सभी दलों को एकजुट करना है, न कि पीएम उम्मीदवार पर फैसला करना। जब समय आएगा तो हम पीएम उम्मीदवार तय करेंगे और आप सभी को बताएंगे।

केजरीवाल संग कई मसलों पर चर्चा

आप नेता केजरीवाल के साथ कुमार की बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। केजरीवाल ने भगवा पार्टी पर हमला करते हुए ट्वीट किया- नीतीश जी के साथ देश से जुड़े कई गंभीर मुद्दों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, ‘ऑपरेशन लोटस’, लोकप्रिय निर्वाचित सरकारों को गिराने के लिए विधायकों की खुली खरीद-फरोख्त और बढ़ते भ्रष्टाचार, बेरोजगारी पर चर्चा हुई।

चौटाला से भी नीतीश ने की मुलाकात

नीतीश इनेलो के ओम प्रकाश चौटाला से भी मुलाकात की और उनके समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव से मिलने की उम्मीद है। जद (यू) नेता ने भाकपा महासचिव डी राजा से भी मुलाकात की। इसके अलावा टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, शिवसेना (उद्धव गुट) और ओडिशा के सीएम बीजू जनता दल के नेताओं से भी नीतीश की मुलाकात प्रस्तावित है।

राहुल से मिले थे सोमवार को

बिहार में भाजपा को सत्ता से दूर करने के बाद नीतीश कुमार मिशन 2024 की तैयारी में जुट गए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को वे 3 दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं। वे राहुल गांधी, कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मिल चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे