योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने योगासन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
रायपुर, 18 अगस्त 2022
आकर्षक प्रदर्शन योगासन खेल प्रतियोगिता
योग के क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में लगातार योगासन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में धमतरी में छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अस्थि एवं श्रवण बाधितार्थ संस्था, धमतरी के मूकबधिर बच्चों ने भी भाग लिया और उत्साह के साथ योग क्रियाओं का आकर्षक प्रदर्शन किया।

