भारत का शेयर बाजार और इसमें निवेश करने वाले लाखों निवेशक जिसके एक इशारे का इंतजार करते थे, वह दिग्गज राकेश झुनझुनवाला आज दुनिया से अलविदा हो गया है। महज 5000 रुपये से शेयर बाजार में निवेश शुरू करने वाले इस दिग्गज की वर्तमान नेटवर्थ 43 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। कई नामी कंपनियों में निवेश करने के बाद झुनझुनवाला ने पिछले सप्ताह ही अकासा एयरलाइंस में भी निवेश किया था। यह निवेश ऐसे समय में हुआ था, जब ज्यादातर एयरलाइंस घाटे में चल रही हैं। भले ही बाजार के जानकार इसे बचकाना निवेश कहें, लेकिन राकेश झुनझुनवाला बाजार के वे बिग बुल थे, जो माटी को भी सोना बना देते थे।
उनके दिए टिप्स से आज भारत में लाखों लोग करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। झुनझुनवाला हमेशा रिक्स लेने की बात करते थे। उन्होंने लोगों को यकीन दिलाया था कि स्टॉक मार्केट में बड़े चमत्कार भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं नए निवेशकों के लिए उनके कुछ टिप्स, जिन्हें आज लाखों लोग फॉलो कर रहे हैं…
विज्ञापन
रिस्क से क्या घबराना?
राकेश झुनझुनवाला कहते थे कि गलतियों से कभी भी न डरो। उन्होंने कहा था शेयर बाजार में निवेश करने से पहले कई फैसले लेने होते हैं। कई बार फैसला गलत भी होता है, लेकिन आप डरेंगे तो फैसला नहीं ले पाएंगे। उन्होंने कहा था, मुझसे भी गलतियां हो जाती हैं।
पहले कर लें पूरी रिसर्च
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च कर लेनी चाहिए। वे कहते थे कि कंपनी के बिजनेस, बैलेंस शीट, उसके मैनेजेंट और आगामी प्लान के बारे में पूरी रिसर्च जरूरी है। हालांकि, अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर रहे हैं तो इसकी कोई खास जरूरत नहीं है।
लंबा निवेश फायदेमंद
झुनझुनवाला हमेशा लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की बात करते थे। नए निवेशकों के लिए वे कहते थे कि अगर यहां रहना है तो लंबी अवधि के लिए निवेश करें। बाजार में पैसे को मेच्योर होने के लिए समय देना जरूरी है। वह निवेशकों से कहते थे कि बाजार में थोड़ा इंतजार करेंगे, तो रिटर्न निश्चित ही मिलेगा।
एक साथ न झोंके पैसा
शेयर बाजार में कभी भी पूरा पैसा न लगाएं। झुनझुनवाला कहते थे कि थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्टमेंट ही बेहतर रिटर्न की गारंटी देता है। किसी एक शेयर में पैसा लगाते समय अपनी रकम को कुछ हिस्सों में बांट लें और समय-समय पर खरीदारी करें। अगर शेयर में गिरावट आती है तो खरीदारी जारी रखें। इससे आपकी खरीद का औसत घटता जाएगा।
वैल्यू पर दें ध्यान

