नीतीश आठवीं बार सीएम, तेजस्वी बने डिप्टी सीएम

—बिहार में महागठबंधन की नई पारी


पटना। नीतीश कुमार बुधवार को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। अब बिहार में महागठबंधन की सरकार है, जिसमें आरजेडी, जदयू, कांग्रेस, हम और वाम दल शामिल हैं। शपथ लेने के बाद तेजस्वी ने नीतीश को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और उनके चरण स्पर्श किए। शपथ ग्रहण के बाद नीतीश और तेजस्वी एक-दूसरे से गले भी मिले। सात दलों के सत्तारूढ़ इस गठबंधन के सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में होगा। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ही बड़ी घोषणा की है। डिप्टी सीएम ने कहा अगले एक महीने में राज्य के गरीबों और युवाओं को बंपर रोजगार दिया जाएगा। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि यह रोजगार यह इतना भव्य होगा, जैसा किसी और राज्य में अब तक नहीं हुआ है।

नीतीश बोले-भाजपा को चिंता करने की जरूरत

नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी संभावनाओं के बारे में ‘चिंता’ करने की जरूरत है। कुमार ने भाजपा के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि नई सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि 2015 में जैसे हमलोग साथ थे, एक बार फिर हो गए और बिहार के हित में काम करेंगे।

24 को विशेष सत्र, होगा फ्लोर टेस्ट

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद शपथ लेने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ कैबिनेट की पहली बैठक की। इसी कैबिनेट की बैठक में 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है। बिहार की नई सरकार में बिहार विधान सभा का विशेष सत्र 24 और 25 अगस्त को होगा, नीतीश और तेजस्वी की सरकार का 24 अगस्त को सदन में फ्लोर टेस्ट होगा।

‘2024 के लिए पूरा विपक्ष एक होकर आगे बढ़े, पूरा प्लान तैयार है’

-खेमा बदलते ही नीतीश ने दिखाए भाजपा के खिलाफ कड़े तेवर, कहा-

-बीजेपी के विकल्प के तौर पर देश में विपक्षी एकता के सूत्रधार बनने के दिए संकेत

  • पीएम पद के रेस में नहीं होने का भी किया जिक्र

पटना। बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर करते हुए नीतीश कुमार ने 8वीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल होते ही नीतीश के तेवर कड़े हो गए हैं। उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद जिस अंदाज और सख्त तेवर में बीजेपी से लेकर नरेंद्र मोदी तक पर हमले किए, उसमें भविष्य की राजनीति के संकेत मिलने लगे हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ही नीतीश कुमार ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की एकजुटता का आह्वान किया। नीतीश ने कहा, ‘जो लोग 2014 में सत्ता में आए थे क्या वे 2024 में भी विजयी होंगे? मैं ये बात सभी विपक्षी दलों से कहना चाहता हूं कि वे 2024 के लिए एकजुट हो जाएं। मैं ऐसे किसी पद (पीएम) की रेस में नहीं हूं।

विपक्ष और भी मजबूत होगा

नीतीश ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि विपक्ष खत्म हो जाएगा। हम भी तो विपक्ष में ही आ गए हैं। नीतीश का यह बयान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उस बात से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो रही हैं। सिर्फ बीजेपी ही बचेगी। देश भर में घूमकर विपक्ष को मजबूत करने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि हम आगे सब कुछ करेंगे, हम चाहेंगे कि पूरा विपक्ष एक होकर आगे बढ़े और प्लान तैयार है। विपक्ष और मजबूत होगा। साफ है कि नीतीश विपक्ष को मजबूत करने की दिशा में अपने कदम बढ़ाने के साथ साल 2024 के चुनाव में बीजेपी के विकल्प के तौर पर देश में विपक्षी एकता के सूत्रधार बनने के संकेत दे रहे हैं।

अटल के बहाने मोदी पर निशाना

नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी के बहाने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। वाजपेयी और मोदी के बीच अंतर को लेकर पूछने पर नीतीश कुमार ने कहा कि वाजपेयी जी बहुत प्रेम करते थे, उसे हम भूल नहीं सकते हैं। उस समय की बात ही दूसरी थी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पर कुछ नहीं कहना है। हमने एक आदमी (आरसीपी सिंह) दिया था, वह तो उनका ही हो गया। नीतीश ने कहा कि हम लोगों ने उनको सपोर्ट किया, लेकिन उनकी तरफ से जेडीयू को ही खत्म करने की कोशिश की गई। इसलिए हम पुरानी जगह पर चले गए।

बीजेपी के साथ रहने का नुकसान

नीतीश कुमार ने कहा, हमारी पार्टी के लोगों से पूछ लीजिए कि सबकी क्या हालत हुई। मैं 2020 में मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहता था, लेकिन मुझ पर दबाव बनाया गया कि आप संभालिए। इसक बाद जो कुछ भी हो रहा था, सब देख रहे थे. हमारी पार्टी के लोगों के कहने पर हम अलग हुए। उन्होंने कहा, बीते डेढ़ महीने से हम कोई बातचीत नहीं कर रहे थे।


प्रातिक्रिया दे