रहीम लाला बनकर अजय देवगन ने लगाई हैट्रिक, इसके पहले किए हाजी मस्तान और दाऊद से प्रेरित किरदार

आने वाले शुक्रवार को रिलीज होने जा रही पेन स्टूडियोज की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में अभिनेता अजय देवगन के डील डौल और चेहरे मोहरे ने शनिवार को सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटी। फिल्म में अजय देवगन के किरदार रहीम लाला को लेकर जारी एक शो रील में उनके किरदार को कहानी की नायिका गंगूबाई की मदद के लिए आगे आते दिखाया गया और ये भी दिखाया गया कि कैसे वह कमाठीपुरा पहुंचकर उसके विरोधियों की पिटाई करता है। रहीम लाला बाद में उसे अपना हिस्सेदार बनाते हुए ‘माफिया क्वीन’ का तमगा भी देता है। इस किरदार के साथ ही अजय देवगन ने बड़े परदे पर मुंबई के तीनों कुख्यात माफिया डॉन को निभाने का चक्र भी पूरा कर लिया।
गंगूबाई काठियावाड़ी में अजय देवगन रहीम लाला के किरदार में2 of 5
गंगूबाई काठियावाड़ी में अजय देवगन रहीम लाला के किरदार में – फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में अजय देवगन के किरदार का नाम रहीम लाला है। फिल्म से जुड़े सूत्र स्वीकार करते हैं कि ये किरदार मुंबई अंडरवर्ल्ड में दहशत का नाम रहे करीम लाला पर आधारित है। करीम लाला का पूरा नाम था अब्दुल करीम शेर खान था और उसने मुंबई में अफगान पठानों का एक गुट बनाकर मालदार लोगों के बीच होने वाले आर्थिक विवादों के निपटाने के ठेके लेने शुरू किए थे। करीम लाल के उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मिलने का भी एक चित्र कई बार चर्चा में रहा है। ये उस वक्त की फोटो है जब वह पद्म पुरस्कार पाने वाले हरेंद्रनाथ चट्टोपाध्याय के साथ दिल्ली में था। दिलचस्प ये भी है कि इमरजेंसी के दौरान जब हाजी मस्तान जैसे तमाम अंडरवर्ल्ड डॉन जेल में डाल दिए गए थे, करीम लाला पर किसी ने हाथ तक नहीं डाला।

विज्ञापन
वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई में सुल्तान मिर्जा के किरदार में अजय देवगन3 of 5
वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई में सुल्तान मिर्जा के किरदार में अजय देवगन – फोटो : अमर उजाला आर्काइव, मुंबई
हाजी मस्तान भी मुंबई अंडरवर्ल्ड का कुख्यात नाम रहा है। कहते हैं कि निर्देशक यश चोपड़ा की फिल्म ‘दीवार’ उसी के किरदार पर आधारित थी और अमिताभ बच्चन ने जो किरदार किया, वह हाजी मस्तान से ही प्रेरित था। हाजी मस्तान के किरदार पर आधारित एक किरदार अजय देवगन ने फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में किया। फिल्म में इस किरदार का नाम सुल्तान मिर्जा है। साल 2010 में रिलीज हुई ये फिल्म रजत अरोड़ा ने लिखी और इसे निर्देशित किया मिलन लूथरिया ने। इस फिल्म की गिनती अंडरवर्ल्ड पर बनी दमदार हिंदी फिल्मों में होती है। फिल्म की निर्माता एकता कपूर थीं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की। इस फिल्म में इमरान हाशमी का किरदार दाऊद इब्राहिम से प्रेरित बताया जाता है।
फिल्म कंपनी में मलिक के किरदार में अजय देवगन4 of 5
दाऊद इब्राहिम से प्रेरित एक किरदार अजय देवगन ने फिल्म ‘कंपनी’ में किया। फिल्म में इस किरदार का नाम मलिक है और जयदीप साहनी की लिखी इस फिल्म को निर्देशित किया रामगोपाल वर्मा ने। 2002 में रिलीज हुई इसी फिल्म से विवेक ओबेरॉय ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा। फिल्म में उनका किरदार चंदू नागरे असल अंडरवर्ल्ड के चर्चित किरदार छोटा राजन से प्रेरित बताया जाता है। इस फिल्म की कहानी राम गोपाल वर्मा को दाऊद के एक करीबी हनीफ से मिली जानकारी पर आधारित है। फिल्म निर्माण से करीब से जुड़े रहे सूत्र बताते हैं कि राम गोपाल वर्मा दरअसल अजय देवगन से मिलने किसी और कहानी को लेकर गए थे लेकिन अजय के सिगरेट पीने के स्टाइल को उन्होंने जब देखा तो उनको इस फिल्म का ख्याल आया। कहा ये भी जाता है कि ये कहानी अजय देवगन ने ही रामगोपाल वर्मा को सुनाई थी।

प्रातिक्रिया दे