महिला एवं बाल विकास मंत्री ने गुरामी में वजन त्यौहार के क्रियान्वयन का लिया जायजा

रायपुर 10 अगस्त 2022

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया आज बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम गुरामी के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्योहार के क्रियान्वयन का जायजा लिया। उन्होंने अपने सामने बच्चों का वजन और माप करवाकर उनके पोषण स्तर की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी के बच्चों और हितग्राही महिलाओं बात कर उन्हें मिलने वाले पोषक आहार के बारे जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

प्रातिक्रिया दे