बाइक रिवर्स कर रहा था बंदा, अचानक ही पहुंच गया जमीन के नीचे

सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ वीडियोज ऐसे हैं जिन्हें देखकर हंसी और दुख दोनों होता है। यह वायरल क्लिप भी कुछ ऐसा ही है। दरअसल, ट्विटर पर एक पेज है, जिसका नाम है ‘पुरुष कम क्यों जीते हैं।’ इसी पेज पर यह शॉकिंग क्लिप साझा किया गया है, जिसे देखने के बाद सभी बाइक चालकों एक बात जरूर समझने की जरूरत है कि वह जब भी अपने वाहन को बैक करें तो सिर्फ पीछे ही न देखें बल्कि नीचे भी देखें। वैसे कुछ लोगों को लग रहा है कि जब किस्मत या दिन खराब होता है तो आदमी के साथ ऐसा ही होता। वैसे इस बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं।
जब किस्मत बहुत खराब हो…

इस 8 सेकंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि एक शख्स पैरों के सहारे बाइक को मोड़ने के लिए उसे धीरे-धीरे पीछे कर रहा होता है। लेकिन अचानक ही वह जमीन पर बने एक गड्ढे में चला जाता है। वह खुद को बचाने के लिए पैर से बाइक को रोकने की कोशिश भी करता है। पर तब तक बाइक का पिछला पहिया गड्ढे में जा चुका होता है जिससे शख्स का संतुलन बिगड़ जाता है और वह सीधा मोटरसाइकिल के साथ गड्ढे में समा जाता है।
‘पृथ्वी के केंद्र तक की यात्रा’

यह वीडियो @Menliveless नाम के ट्विटर हैंडल से साझा किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- पृथ्वी के केंद्र तक की यात्रा। इस क्लिप को अबतक 71 हजार से अधिक व्यूज और 2.4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। जैसे एक शख्स ने लिखा- जब दिन खराब हो। जबकि एक ने लिखा पृथ्वी के केंद्र तक नहीं, बल्कि कब्र तक की यात्रा।

https://twitter.com/Menliveless/status/1556342724621893632?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1556342724621893632%7Ctwgr%5E75da9ab818160bc213daea41696e7382773b088f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral%2Fomg-news%2Fviral-video-man-falls-in-hole-with-bike-during-reversing-user-says-journey-to-the-center-of-the-earth%2Farticleshow%2F93429845.cms

प्रातिक्रिया दे