रायपुर, 08 अगस्त 2022
परिणाम में प्रयास बालक एवं कन्या
वर्ष 2022 में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा माह जून एवं जुलाई 2022 में आयोजित JEE MAINS की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। घोषित परिणाम में प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालयों रायपुर दुर्ग बिलासपुर बस्तर सरगुजा, कांकेर कोरबा जशपुर जिलों से कुल 360 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 192 विद्यार्थी JEE ADVANCE हेतु क्वालीफाई हुए है सबसे अच्छा परिणाम कन्या प्रयास आवासीय विद्यालय, गुढ़ियारी, रायपुर का रहा। जहाँ से कुल 38 छात्राएं शामिल हुई थी जिसमें 32 क्वालीफाई हुई, प्रयास बालक रायपुर से 72 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 56 क्वालीफाई हुए, इसी तरह दुर्ग से 27, बिलासपुर से 17, बस्तर से 16, सरगुजा से 17, जशपुर से 12, काकेर से 10 तथा कोरबा से 05 विद्यार्थी JEE ADVANCE हेतु क्वालीफाई हुए है।
इसी तरह एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों कुल-102 विद्यार्थी उक्त परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 47 विद्यार्थी JEE ADVANCE हेतु क्वालिफाई हुए है। विद्यार्थियों की इस सफलता पर विभागीय मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सचिव आदिम जाति विभाग से श्री डी. डी. सिंह एवं आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी ने शुभकमानाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                