–नीतीश भी नहीं आएंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को नीति आयोग की बैठक होगी। इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बैठक का बहिष्कार किया है। उन्होंने बाकायदा पीएम को एक पत्र भी लिखा है। इसमें उन्होंने बैठक से बायकॉट के बारे में बताया और मुद्दे उठाए. वहीं, नीति आयोग ने आरोपों का खंडन किया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुए थे, ऐसे में वे भी बैठक में शामिल नहीं होंगे।
इस बैठक में केंद्र और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सहयोग और एक नई दिशा में काम करने के लिए तालमेल बैठाने पर रणनीति तय की जाएगी। बैठक के एजेंडे में फसल विविधीकरण और तिलहन- दालों और कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-स्कूली शिक्षा का कार्यान्वयन और शहरी शासन समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं।
–
सीएम भूपेश भी होंगे शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर है। सीएम बघेल रविवार को विज्ञान भवन में प्रस्तावित नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के लिए कुछ विशेष मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रख सकते हैं।


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                