ताजमहल सहित देश की राष्ट्रीय धरोहरों में 15 तक फ्री इंट्री

–आजादी के अमृत महोत्सव पर सरकार ने दी छूट

नयी दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा की कि देश भर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों और स्थलों में पांच से 15 अगस्त तक प्रवेश निशुल्क रहेगा। यह भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के हिस्से के रूप में किया जा रहा है।

केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस संदर्भ में ट्वीट किया, आज़ादी का ‘अमृत महोत्सव’ और 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत एएसआई ने पांच से 15 अगस्त, 2022 तक देश भर में अपने सभी संरक्षित स्मारकों/स्थलों पर आगंतुकों/पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क किया है। इस संबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने बुधवार को सभी क्षेत्रीय निदेशकों को निर्देश जारी कर दिया है। इस निर्देश के बाद 5 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय महत्व के प्राचीन ऐतिहासिक स्मारक और पुरातत्व स्थलों पर जाने के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में विश्व धरोहर ताजमहल, कुतुबमीनार और लाल किला सहित 116 ऐतिहासिक स्मारकों में प्रवेश के लिए टिकट लगता है।

11 दिन तक पर्यटक को नहीं देना होगा कोई शुल्क

एएसआई के डायरेक्टर डॉ. एनके पाठक ने 11 दिनों तक स्मारकों में प्रवेश निशुल्क रहेगा। इस दौरान पर्यटक स्मारकों में बिना टिकट के प्रवेश कर सकेंगे। वहीं एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि विभाग का आदेश मिला है। इसका पालन किया जाएगा।

शाहजहां के उर्स पर था निशुल्क प्रवेश

ताजमहल में इससे पहले शाहजहां के उर्स पर तीन दिन के लिए पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया था। उस दौरान पर्यटकों की काफी भीड़ रही थी। अब 11 दिन के लिए प्रवेश निशुल्क होने पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। पर्यटन कारोबारी इसको लेकर उत्साहित हैं। बता दें कि इससे पहले ताजमहल समेत अन्य स्मारकों में इतने लंबे समय तक प्रवेश निशुल्क नहीं किया गया है।

प्रातिक्रिया दे