-एएमयू ने दो लेखकों को हटाया सिलेबस से
नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया, जामिया हमदर्द और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर जिहादी कोर्स चलाने का आरोप लगा है। देशभर की अलग-अलग यूनिवर्सिटी के 25 स्कॉलर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ओपन लेटर लिखकर शिकायत की है। इन स्कालर्स में आईआईएससी बैंगलोर से लेकर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स तक के प्रोफेसर शामिल हैं। नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (एनएमएमएल) की सीनियर फेलो प्रोफेसर मधु किश्वर ने ये लेटर ट्वीट भी किया है।
चिट्ठी में स्कालर्स ने लिखा- मोदीजी.. हम आपके ध्यान में लाना चाहते हैं कि सरकार से फंडिंग पाने वाली इस्लामिक यूनिवर्सिटीज, जैसे- जामिया मिल्लिया, जामिया हमदर्द और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के कुछ विभागों में जिहादी इस्लामिक कोर्स चलाया जा रहा है। ऐसी पढ़ाई का नतीजा है कि हिन्दू समाज, सभ्यता पर लगातार घातक हमले हो रहे हैं। हमारी लीडिंग इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऐसे जिहादी विचारों को न्यायसंगत और सम्मानित बता रही हैं। खासकर तब जब कुछ नामी मुस्लिम लीडर्स ने खुले में ऐलान किया है कि वे बंटवारे के बाद के भारत का 2047 तक पूरी तरह इस्लामीकरण करना चाहते हैं।’ ‘ये विश्वविद्यालय सरकारी खर्चे पर चल रहे हैं और हम टैक्सपेयर हैं, इसलिए एक चिंतित नागरिक के तौर पर हमारा हक है कि हम ऐसी पढ़ाई बंद कराने की मांग रखें। यह देश की सुरक्षा का मामला है।’
–
एएमयू ने लिया एक्शन
पीएम को ओपन लेटर के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने तत्काल एक्शन लिया है। सैय्यद कुत्ब और अबुल अला अल-मौदूदी के सिलेबस अब यहां नहीं होंगे। न इनकी किताबें चलेंगी, न ही छात्रों को इन्हें पढ़ाया जाएगा। एएमयू के पीआरओ शाफे किदवई ने बताया कि कुत्ब और मौदूदी का कंटेंट सिलेबस से हटाया जा रहा है। बता दें,सैय्यद कुत्ब तुर्की के इस्लामिक लेखक हैं जबकि अबुल अला अल-मौदूदी पाकिस्तानी लेखक हैं।
–


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                