‘मौत का कुआं’ एक खतरनाक खेल है, जिसे लोग पैसा देकर देखते हैं। जी हां, गांव और शहरों में लगने वाले मेलों में इस खेल का प्रदर्शन किया जाता है। इस खेल में कुछ गाड़ियां और बाइक्स को तेज रफ्तार में गोल-गोल घुमाया जाता है। दरअसल, इस खेल के खिलाड़ी (स्टंटमैन) लकड़ी के कुएं में वाहन को तेज रफ्तार में गोल-गोल घुमाकर ग्रैविटी को चुनौती देते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए! दावा किया गया कि यहां एक मेले में बिना फिटनेस चेक के ‘मौत का कुआं’ चलाया जा रहा था, जहां करतब दिखाने के दौरान खौफनाक हादसा हो गया। अब इस घटना का चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के अनुसार, घटना सैदनगली थाना इलाके की है, जहां झारी कस्बे में उर्स का मेला आयोजित किया गया था। मेले की अनुमति तो दे दी गई पर मेले में झूले और ‘मौत का कुआं’ बिना फिटनेस चेक किए ही लगवा दिया गया। मेला चलता रहा और इस दौरान उसमें लगे लकड़ी के ‘मौत के कुएं’ में कार और बाइक से स्टंट करने के दौरान अचानक वाहनों में टक्कर हो गई और 2 स्टंटमैन एक-दूसरे से टकरा कर नीचे गिर गए।
जब बाइक के ऊपर आ गिरी कार
यह वायरल क्लिप 29 सेकंड का है, जिसमें हम सफेंद रंग की मारुति 800 कार और दो मोटरसाइकिल को ‘मौत का कुआं’ में करतब दिखाते देख सकते हैं। अचानक ही बाइकर्स की टक्कर होती है, जिससे उनका संतुलन बिगड़ता है और वे सीधा ‘कुएं’ के बीच जाकर गिरते हैं। कुछ पल बाद ही कार भी उनके ऊपर आकर गिर जाती है। ऐसे में नीचे मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ते हैं। वे जैसे-जैसे गाड़ी को ऊपर की तरफ उठाकर बाइकर और वाहन चालक को बाहर निकालते नजर आते हैं। तभी वहां मौजूद दर्शकों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसे अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है।
अचानक ही बदल गया पूरा खेल
यह वीडियो ट्विटर पर @RaiSandeepTOI ने शेयर किया और बताया- उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक मेले में लगे ‘मौत का कुआं’ दौड़ती मोटरसाइकिल और कार का संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार को गंभीर चोटे आई हैं। उसकी हालात अब भी क्रिटिकल है।

