जांच समिति ने जारी किया वीडियो… ट्रंप ने हिंसा रोकने की बजाय व्हाइट हाउस से देखी थी कवरेज

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के वक्त भड़की कैपिटल हिल हिंसा मामले में जांच समिति ने नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो को पहले कभी नहीं देखा गया है। वीडियो में सात जनवरी को तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए तैयार किए गए भाषण के अंश हैं। जांच समित का दावा है कि ट्रंप ने छह जनवरी को हिंसा रोकने के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि व्हाइट हाउस में बैठकर टीवी पर पूरी हिंसा देखी। जांच समिति का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सहयोगियों और यहां तक कि परिवार के अनुरोधों को ठुकरा कर संसद भवन में छह जनवरी को हुई हिंसा को रोकने से इनकार कर दिया था। उन्होंने अपने आक्रामक ट्वीट से ‘आग में घी डालने’ का काम किया।

कभी नहीं कहना चाहता, चुनाव खत्म हो गया

बाइडन से चुनाव में पिछड़ने के लिए, ट्रंप के लिए जो भाषण तैयार किया गया था, इसमें उनके द्वारा हार स्वीकार करने और चुनाव समाप्ति की घोषणा की जानी थी। इसके बजाय उन्होंने अपनी हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया। समिति ने कहा, ट्रंप को भाषण में प्रदर्शनकारियों से वापस लौट जाने की अपील करनी थी, लेकिन उन्होंने चुनाव में धांधली के दावे किए। रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य लेकिन ट्रंप के आलोचक एडम किनजिंगर ने कहा, ‘राष्ट्रपति कार्रवाई करने में नाकाम नहीं रहे बल्कि उन्होंने कार्रवाई नहीं करने का विकल्प चुना।’

एक के बाद किए गए ट्वीट

जांच समिति ने हिंसा वाले दिन की मिनट दर मिनट जानकारी दी है। बताया गया है कि वाशिंगटन में भीड़ इकट्ठा करने के लिए उन्होंने क्या किया। डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त सर्जेंट मार्क रोबिनसन ने कहा कि ट्रंप को अच्छी तरह मालूम था कि उनके समर्थकों की भीड़ में कितने लोग हथियार लिए हुए हैं लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की।

प्रातिक्रिया दे