नई दिल्ली। एक यहूदी इजरायली पत्रकार के चोरी-छिपे सऊदी अरब के मक्का शहर पहुंचने पर विवाद खड़ा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस काम में पत्रकार की मदद करने वाले सऊदी के नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शख्स पर आरोप है कि उसने ग्रैंड मक्का मस्जिद से लेकर माउंट अराफात तक पत्रकार को पहुंचाने में मदद की। बता दें कि मक्का और मदीना में गैर-मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध है, ऐसे में किसी गैर-मुस्लिम का यहां पहुंचना इस्लाम के नियमों के खिलाफ बताया गया है। मक्का पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि अब इस मामले में मदद करने वाले सऊदी नागरिक को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि इजरायली पत्रकार अमेरिकी नागरिक है।
ये है मामला
बता दें कि इस हफ्ते इजरायल के न्यूज चैनल 13 टीवी न्यूज के पत्रकार गिल तमारी के सऊदी अरब के शहर मक्का घूमने की एक रिपोर्ट प्रसारित की गई थी, जिस पर हंगामा मचा हुआ है। हालांकि, बाद में टीवी चैनल और पत्रकार ने इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी। पत्रकार गिल की 10 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को मक्का के कई हिस्सों में शूट किया गया था. इस दौरान यहूदी पत्रकार गिल ने मक्का की ग्रैंड मस्जिद का भी दौरा किया और बाद में वह माउंट अराफात भी पहुंचे। इस डॉक्यूमेंट्री के लिए तमारी ने हिब्रू भाषा में रिपोर्टिंग की। उन्होंने कई जगह अंग्रेजी भाषा का भी इस्तेमाल किया ताकि यह जाहिर नहीं हो कि वह इजरायली हैं।
000

