नई दिल्ली। बीएसएफ ने राजस्थान में पिछले सप्ताह भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से 24 वर्षीय एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है।
एनआईए समेत तमाम जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। अभी तक की जांच में सामने आया है कि वह नुपुर शर्मा को मारने के लिए भारत आया था। 24 वर्षीय रिजवान अशरफ पाकिस्तान के पंजाब स्थित बहाऊद्दीन जिले का रहने वाला है।
बीएसएफ की मुस्तैदी के चलते उसे हिंदूमलकोट सेक्टर में खखां चेक पोस्ट पर भारतीय सीमा में घुसते वक्त पकड़ा गया है। खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में घुसपैठिए ने नुपुर शर्मा की हत्या करने की साजिश करने की बात कबूली है। श्रीगंगानगर के एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पूछताछ अभी भी जारी है। पूछताछ के दौरान रिजवान ने कबूल किया है कि नुपुर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। नुपुर के बयान पर पाकिस्तान के मंडी बहाऊद्दीन जिले में मुल्ला और उलेमाओं की एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें नुपुर शर्मा के बयान की निंदा की गई। उलेमाओं के बयानों से प्रभावित होकर उसने नुपुर शर्मा की हत्या का प्लान बनाया और भारतीय सीमा तक पहुंच गया।
–
भारत में घूसने गूगल मैप का सहारा
मंसूबे को पूरा करने के लिए अशरफ ने गूगल मैप का सहारा लिया। वह पहले अपने घर मंडी बहाऊद्दीन से लाहौर के रास्ते भारत में घुसना चाहता था लेकिन लाहौर से घुसपैठ करने में कामयाब नहीं हो पाया। जिसके बाद यह साहिवाल होते हुए जिले की हिंदूमलकोट सीमा पर कर भारत में घुसना चाह रहा था। प्लान के मुताबिक पाक घुसपैठिया रिजवान भारत में प्रवेश कर श्रीगंगानगर से अजमेर दरगाह जाने वाला था। अजमेर दरगाह पर चद्दर चढ़ाने के बाद नुपुर शर्मा की हत्या करता।
–
नुपूर को राहत, 10 अगस्त तक गिरफ्तारी पर रोक
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने 10 अगस्त तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने 8 राज्यों और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। सुनवाई के दौरान नूपुर के वकील ने कहा कि उनकी जान को खतरा है। पटना से लेकर पाकिस्तान तक उन्हें मारने की साजिश का खुलासा हुआ है। अदालत अगली सुनवाई में सभी केस ट्रांसफर करने पर विचार कर सकती है। नूपुर के वकील ने सारे मामले दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की मांग की है। मामले की सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस बी पारदीवाला की बेंच में हुई।
00000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                