नई दिल्ली। नीट परीक्षा में धांधली का मामला सामने आया है। सीबीआई के सूत्रों ने कहा है कि देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली इस परीक्षा में 20-20 लाख रुपए में सीटें बिकी हैं। वहीं, परीक्षा में सॉल्वर के तौर पर बैठने वालों को 5-5 लाख दिया गया है। बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में फैले धोखाधड़ी के ऑपरेशन ने बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में दिखाए गए तरीके से काम किया। यहां पेपर सॉल्वर ने छात्रों से भारी रकम लिए और बदले में उत्तर पुस्तिकाएं लिखीं। बता दें कि, सोमवार को नीट एग्जाम में फर्जीवाडे़ के मामले में सीबीआई ने 8 लोगो को गिरफ्तार किया। इसमें मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई ने नीट यूजी 2022 परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मास्टरमाइंड और सॉल्वर सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो उम्मीदवारों की ओर से परीक्षा देने की कोशिश कर रहे थे। अब सीबीआई के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी जा रही है कि प्रत्येक सीट की कीमत 20 लाख रुपए हैं। इसमें से 5 लाख रुपएउस व्यक्ति को दिए गए थे, जिसने पेपर सॉल्व किया है। बाकी रकम बिचौलियों और अन्य लोगों द्वारा साझा किया जाता है।
—
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी धांधली
धोखाधड़ी को रोकने के लिए अधिकारियों ने एनईईटी के लिए सुरक्षा जांच कड़ी कर दी है। यहां परीक्षा हॉल में पर्स, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी, आभूषण, जूते और ऊंची एड़ी के जूते प्रतिबंधित हैं। उम्मीदवारों को कोई स्टेशनरी ले जाने की भी अनुमति नहीं है। लेकिन यह रैकेट मॉर्फ्ड तस्वीरों का उपयोग करके नीट आईडी कार्ड में बदलाव करने में कामयाब रहा ताकि पेपर सॉल्वर परीक्षा हॉल में प्रवेश प्राप्त कर सकें। आरोपी ने उम्मीदवारों के यूजर आईडी और पासवर्ड भी एकत्र किए और वांछित परीक्षा केंद्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक परिवर्तन किए।
—
8 सॉल्वर गिरफ्तार, पूछताछ में उगले राज
मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा रविवार को आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सीबीआई की ओर से जानकारी दी गई कि रैकेट के मास्टरमाइंड समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पद नीट परीक्षा में साल्वर के तौर पर काम करने का आरोप लगा है।
–
इधर, इनरवियर मामले पर एनटीए- पुलिस को नोटिस
केरल में 17 जुलाई को नीट एंट्रेंस एग्जाम सेंटर पर जांच के नाम पर कुछ लड़कियों के इनरवियर उतरवाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 17 साल की एक लड़की के पिता ने इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले को लेकर नीट कराने वाली एनटीए और केरल पुलिस को नोटिस जारी किया है। वहीं केरल स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। केरल के कई युवा संगठनों ने घटना के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किए हैं।
—


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                