ठाकरे को बड़ा झटका,शिंदे गुट में शामिल हुए 12 सांसद

-बगावत करने के बाद मिले स्पीकर से

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को एक बार फिर उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका दिया। उन्होंने दिल्ली में शिवसेना के 12 सांसदों से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद शिंदे गुट में शामिल हुए ये सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिले, जहां उन्होंने अलग समूह के रूप में मान्यता देने की मांग की। शिंदे गुट ने राहुल शेवाले को लोकसभा में विनायक राउत की जगह शिवसेना का नेता बनाने की मांग की। मुलाकात के बाद सांसद हेमंत गोडसे ने कहा, ”हमने स्पीकर से मिलकर आग्रह किया है कि हमारे फ्लोर लीडर के तौर पर राहुल शेवाले को मान्यता दी जाए। हमने संसद में नया कार्यालय मांगा है।

बता दें कि पिछले दिनों शिवसेना में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ एकनाथ शिंदे ने बगावत कर दी थी और बीजेपी के समर्थन से 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। तब शिवसेना के 55 विधायकों में से उन्हें 39 विधायकों ने साथ दिया था। सरकार बनने के बाद से ही उनकी नजर सांसदों पर थी. अब 18 सांसदों में से 12 उनके खेमे में चले गए हैं।

भाजपा लड़ा रही मुर्गा

शिवसेना सांसदों की दिल्ली में मुख्यमंत्री शिंदे से मुलाकात के बीच पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने उत्तर भारतीय महासंघ के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, मुझे दुख इस बात का नहीं है मेरे लोगों ने हमारा साथ छोड़ दिया बल्कि तकलीफ इस बात की है कि बीजेपी शिवसेना को खत्म करना चाहती है। ‘वो (भाजपा) मुर्गा लड़ा रहे हैं। इस लड़ाई में जब एक मुर्गा मर जाएगा तब वो (बीजेपी) दूसरे मुर्गे को भी मार कर शिवसेना खत्म कर देंगे। इस तरह उनकी मंशा पूरी हो जाएगी।’


 लोकसभा में शेवाले शिवसेना के नेता, स्पीकर ने दी मान्यता

मुख्यमंत्री शिंदे ने 12 शिवसेना सांसदों के साथ की थी बिरला से मुलाकात

उद्धव ठाकरे को लगा बड़ा झटका

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली

लोकसभा में सांसद राहुल शेवाले अब शिवसेना के नेता होंगे। राहुल शेवाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट के हैं। उद्धव ठाकरे की ओर से इसका विरोध किया गया था। ठाकरे के लिए यह बड़ा झटका है। हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निचले सदन में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दे दी हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र एवं सांसद श्रीकांत शिंदे सहित शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की और उनसे निचले सदन में अपनी पार्टी का नेता बदलने का आग्रह किया था।

एकनाथ शिंदे ने कहा है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निचले सदन में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दी। उन्होंने कहा कि शिवसेना सांसदों ने भी बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों को बनाए रखने के हमारे रुख का समर्थन किया है।

लोकसभा में शिवसेना के 19 सांसद हैं, जिनमें से 12 शिंदे खेमे को अपना समर्थन दे रहे हैं। बिरला से मुलाकात करने वाले शिंदे गुट के 12 सांसदों में से एक हेमंत गोडसे ने कहा, शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और विनायक राउत के स्थान पर राहुल शेवाले को पार्टी के नेता के रूप में नियुक्त करने का अनुरोध किया। राउत ने सोमवार रात अध्यक्ष को सौंपे गए अपने पत्र में स्पष्ट किया था कि वह शिवसेना संसदीय दल के विधिवत नियुक्त नेता हैं और राजन विचारे मुख्य सचेतक हैं।

लोकसभा में शिवसेना के नए नेता राहुल शेवाले ने कहा उद्धव ठाकरे भाजपा के साथ फिर से जुड़ने के इच्छुक थे, लेकिन अपने शब्दों से पीछे हट गए। उन्होंने कहा कि हमने ठाकरे से उपराष्ट्रपति पद के लिए मार्गरेट अल्वा का समर्थन नहीं करने को कहा था, लेकिन हमारे विचारों को नजरअंदाज कर दिया गया।

प्रातिक्रिया दे