पानी में रहने वाले समुद्री जीव हमारा खूब ध्यान आकर्षित करते हैं. खासतौर पर समुद्र में रहने वाले ऑक्टोपस (octopus) को देखकर हमें बचपन के फेमस कार्टून ओसवाल्ड (Oswald) की याद आ जाती है, जिसमें 8 पैर वाला ऑक्टोपस हमें खूब एंटरटेन करता नजर आता था. इसी तरह से एक ऑक्टोपस का वीडियो इन दिनों ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड हो रहा है, जिसमें एक शख्स बेबी ऑक्टोपस के साथ खेलता नजर आ रहा है और वीडियो के अंत में ऑक्टोपस इस शख्स के साथ क्या करता है, यह देखना भी बेहद दिलचस्प है.
खेलता हुआ बेबी ऑक्टोपस
ट्विटर पर Buitengebieden नाम के शख्स ने यह वीडियो पोस्ट किया है और इसे शेयर कर उन्होंने लिखा है, ‘चंचल नन्हा ऑक्टोपस.. अंत तक देखें.’ इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि समुद्र के बीच में एक तैराक बेबी ऑक्टोपस के साथ खेलता नजर (Scuba Diver Plays With Octopus Under Sea) आ रहा है और वह ऑक्टोपस भी बड़े मजे से उसके हाथ के पास आ रहा है, जिससे वह उसे सहला रहा है. इस वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि यह ऑक्टोपस भी अपने सभी हाथों को फैलाकर इस शख्स को दुलार करता नजर आ रहा है. मानों वह उससे कुछ कहने की कोशिश कर रहा हो.
देखकर आ जाएगा मजा

