सीयूईटी परीक्षा : आखिरी समय पर बदले गए सेंटर, छात्र नहीं दे पाए पेपर, अब मिलेगा दूसरा मौका

अगस्त में होने वाले लास्ट फेज में दे सकेंगे दोबारा एग्जाम

देश के 500 से अधिक शहरों और विदेशों में 10 शहरों में की जा रही आयोजित

फोटो एग्जाम 1 नाम से ..

नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के पहले फेज के एग्जाम शुक्रवार से शुरू हो चुके हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही ये देश में दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है जो पहली बार आयोजित की जा रही है। परीक्षा के पहले ही दिन एनटीए की ओर से कुछ घंटों पहले एग्जाम सेंटर बदल दिए गए। इससे हजारों अभ्यर्थी यहां-वहां भटकते रहे और एग्जाम देने से चूक गए। इस मामले को देखते हुए एनटीए अध‍िकारियों ने आश्वासन दिया है कि जिन अभ्यर्थ‍ियों की परीक्षा इन कारणों से छूटी हैं, उन्हें दोबारा एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा।

अगस्त में दूसरे चरण में एग्जाम का मौका

सीयूईटी पर एनटीए के सूत्रों के अनुसार, जिन छात्रों को एनटीए से अंतिम समय में केंद्र बदलने जैसे बदलाव के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, उन्हें परीक्षा के अंतिम दौर के दौरान उपस्थित होने का मौका प्रदान किया जाएग। ऐसे छात्रों को अगस्त में होने वाले अगले चरण के दौरान परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

देश की सबसे बड़ी दूसरी परीक्षा

बता दें कि यह देश की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा है। इस परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे हैं। ये परीक्षा देश भर के 500 से अधिक शहरों और विदेशों में 10 शहरों में ली जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने सीयूईटी के लिए बैठने का विकल्प चुना है। वो 17 जुलाई को होने वाली नीट परीक्षा के बाद फिजिक्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी में दूसरे फेज की परीक्षा देंगे।

दो चरणों में ली जा रही परीक्षा

ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है, जिसमें पहला चरण 15, 16, 19 और 20 जुलाई को होगा। दूसरा चरण 4-8 अगस्त और 10 अगस्त को होगा।

तकनीकी कारणों से रद्द परीक्षा भी होगी दोबारा

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी और पंजाब के पठानकोट में दो केंद्रों पर तकनीकी खामियों के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन 190 से अधिक अभ्यर्थियों को इन दो केंद्रों पर परीक्षा देनी थी, उन्हें अगस्त में दूसरे चरण में मौका दिया जाएगा।

000000000000000000000000000

प्रातिक्रिया दे