–महाराष्ट्र की बारिश छत्तीसगढ़ के लिए बनी मुसीबत, खतरे के निशान पर गोदावरी नदी
नई दिल्ली। बारिश के देश के कई इलाकों में भारी तबाही मचाई है। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। महाराष्ट्र में लगातार हो रही तेज बारिश छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए मुसीबत बनती जा रही है। गोदावरी नदी का जलस्तर खतरे 51 फीट के ऊपर बह रहा है। इसके चलते छत्तीसगढ़ से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाला हाईवे डूब गया है। वहीं, सुकमा के कोंटा में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। बस्तर के बीजापुर और कोंडागांव में भी हालात बिगड़ गए हैं। काेंडागांव में 60 गांव टापू बन गए है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में अब भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। कोंटा से लगे तेलंगाना में गोदावरी नदी ने उग्र रूप ले लिया है। जल स्तर आखिरी डेंजर जोन 53 फीट पर पहुंचने वाला है। भद्राचलम-नेल्लीपाका के बीच नेशनल हाईवे पर करीब 2 फीट पानी बह रहा है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में शबरी नदी का भी पानी बढ़ने लगा है। इसे देखते हुए ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच कोन्टा-मोटू में नाव बंद कर दी गई है। हालांकि निर्माणाधीन पुल से लोग जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे हैं।
—
गुजरात में स्कूल-कॉलेज बंद
अहमदाबाद समेत गुजरात के दक्षिण एवं मध्य भागों में स्थित विभिन्न जिलों के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश होने से निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। 6 जिले छोटा उदेपुर, डांग, नर्मदा, वलसाड, नवसारी और पंचमहाल में बाढ़ के कारण स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बातचीत की तथा उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
मप्र में हाईअलर्ट
असम, गुजरात और महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश में भी भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 33 जिलों में भारी बारिश के पूरे आसार हैं। बीते दो-तीन दिनों से राज्य में रुक-रुक तेज बारिश हो रही है।
—
इन राज्यों का ऐसा हाल
महाराष्ट्र में एक जून से अब तक बारिश और बाढ़ से हुए हादसों में 76 लोगों की जान जा चुकी है। राजस्थान में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाके अभी बारिश को तरस रहे हैं, यहां 4 दिन बाद बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
—
चार राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक केरल के चार जिले कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में अगले 24 घंटों में भारी के बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। तेलंगाना और महाराष्ट्र शनिवार से रेड अलर्ट पर हैं।
00

