- भारत में नापाक पड़ोसी की बड़ी साजिश का खुलासा
एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले दावे किए पत्रकार नुसरत मिर्जा ने
मिर्जा ने बताया, भारत से जानकारियां जुटाकर पहुंचाई आईएसआई तक
आईएसआई के पास भारत के हर शहर की जानकारी, उसके एजेंट हिंदुस्तान में सक्रिय
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा आएसआई का जासूस निकला, उसने भारत से जानकारियां जुटाकर आईएसआई चीफ तक पहुंचाई है। एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर पत्रकार मिर्जा ने ही यह खुलासा किया है। उसके खुलासे से भारत में सनसनी मच गई है। यूट्यूबर शकील चौधरी के साथ बातचीत में मिर्जा ने तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का नाम लिया। मिर्जा ने कहा कि जब हामिद अंसारी उपराष्ट्रपति थे तब उसे बुलाया गया था। मिर्जा ने कहा कि वह तत्कालीन उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी और एक अंग्रेजी अखबार मिली गजट के संस्थापक जफरूल इस्लाम खान के न्योते पर भारत आए थे।
संवेदनशील सूचनाएं लीक
पाकिस्तानी पत्रकार ने बताया कि वह आखिरी बार 2011 में मिल्ली गजट अखबार के मालिक जफरुल इस्लाम के न्योते पर भारत आया था और यहां से सूचना ले जाकर आईएसआई चीफ को दी थी। मिर्जा ने बताया कि उन्हें भारत में कई संवेदनशील खुफिया सूचनाएं हासिल हुईं जिन्हें उन्होंने आईएसआई को पास किया। मिर्जा की मानें तो आईएसआई के पास भारत के हर शहर की जानकारी है और आईएसआई के लोग इन शहरों में बतौर एजेंट काम कर रहे हैं।
ब्रिगेडियर ने किया था फोन
मिर्जा ने बताया कि वो भारत दौरे से लौटकर जब पाकिस्तान गए थे। उन्हें उस समय आईएसआई के रिटायर हो रहे डीजीएसआई ने उन्हें कहा कि जो भी जानकारी उन्होंने इकट्ठा की है वो, आईएसआई के नए चीफ जनरल कियानी को दें। इस पर मिर्जा ने उनके अनुरोध को ठुकरा दिया और कहा कि वो खुद कियानी को से जानकारी दे दें। आपको बता दें कि साल 2011 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। मिर्जा की तरफ से जो जानकारी मिली उसके बाद पाक आर्मी के ब्रिगेडियर की तरफ से उन्हें फोन गया। इस फोन कॉल में कहा गया कि ऐसी ही इनफॉर्मेशन अगर और मिल जाए तो बेहतर रहेगा। मिर्जा ने जो कुछ भी कहा है वो ये बताने के लिए काफी है कि किस तरह से पाक इंटेलीजेंस एजेंसी भारत के खिलाफ साजिश को अंजाम देने के लिए लोगों का यूज कर रही है।
–

