भारत समेत 9 देशों में तैनात यूक्रेनी राजदूत बर्खास्त

  • जंग के बीच जेलेंस्की का बड़ा कदम

कीव। रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने भारत समेत 9 देशों में तैनात अपने राजदूतों को बर्खास्त कर दिया है। जिन देशों से राजदूत हटाए गए हैं, उसमें भारत के अलावा जर्मनी, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव, नॉर्वे, हंगरी और चेक गणराज्य शामिल हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति की वेबसाइट पर जारी किए गए आदेश के मुताबिक जर्मनी में यूक्रेन के राजदूत एंड्रिय मेल्नायक को बर्खास्त कर दिया गया है। आदेश में कार्रवाई की वजह नहीं बतायी गई है। आदेश में यह भी नहीं बताया गया है कि इन राजदूतों को किसी दूसरी जगह पोस्टिंग मिलेगी या नहीं।ष जेलेंस्की ने आदेश में राजनयिकों से यूक्रेन के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन और सैन्य सहायता को जुटाने का भी आग्रह किया है।

भारत में यूक्रेन के दूत इगोर पोलिखा थे। इन्हें 2014 में भारत भेजा गया था। पोलिखा हिंदी जानते थे। रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद राजदूत पोलिखा भारत से हस्तक्षेप करने और यूक्रेन को मदद देने का आग्रह कर रहे थे। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में में कहा था, ‘हम भारत की स्थिति से बेहद असंतुष्ट हैं। हम इस मामले में भारत की मजबूत आवाज की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी, पुतिन से बातचीत कर सकते हैं। वह यूक्रेन के राष्ट्रपति को भी संबोधित कर सकते हैं।

जेलेंस्की का दावा

उधर जेलेंस्की ने फिर से दावा किया है कि पश्चिमी देशों की मदद से रूसी सेना को वो पीछे खदेड़कर रहेंगे। 24 फरवरी को शुरू हुई जंग को चार माह से ज्यादा वक्त हो गया है। लेकिन रूसी सेना अभी तक यूक्रेन पर कब्जा नहीं कर सकी है।

देश से भागने वालों की होगी जांच

संसद के अध्यक्ष रुस्लान स्टेफनचुक ने बताया कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से अपने कर्तव्यों को निभाने के बजाए देश छोड़ने वाले प्रतिनिधियों के मामले की जांच के लिए एक अस्थायी जांच आयोग बनाया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे