छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कई जगहों पर जलभराव की खबर है। वहीं पहाड़ी इलाकों में नाले भी उफान पर हैं। इस बीच एक बड़ी घटना सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, कोबरा 210 बटालियन का एक जवान बारिश के कारण उफन रहे नाले की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है नारा पाल करते समय वह पानी की तेज धार में फंस गया और बह गया।
यह घटना सुकमा-बीजापुर सीमा क्षेत्र में घटी। कोबरा जवान गश्ती दल के साथ सिलकर इलाके से निकला था। आज सुबह नाला पार करते वक्त बारिश के कारण वह पहाड़ी नाले में बह गया।

