छत्तीसगढ़ में आफत की बारिश, पहाड़ी नाले में कोबरा जवान बहा

छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कई जगहों पर जलभराव की खबर है। वहीं पहाड़ी इलाकों में नाले भी उफान पर हैं। इस बीच एक बड़ी घटना सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, कोबरा 210 बटालियन का एक जवान बारिश के कारण उफन रहे नाले की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है नारा पाल करते समय वह पानी की तेज धार में फंस गया और बह गया।

यह घटना सुकमा-बीजापुर सीमा क्षेत्र में घटी। कोबरा जवान गश्ती दल के साथ सिलकर इलाके से निकला था। आज सुबह नाला पार करते वक्त बारिश के कारण वह पहाड़ी नाले में बह गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब सीआरपीएफ की विशेष इकाई कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) की 210वीं बटालियन सुबह सिलगेर इलाके के जंगल में तलाशी अभियान पर थी। उन्होंने कहा कि बटालियन का एक जवान सुबह करीब साढ़े सात बजे बाढ़ से उफनाई नदी को पार करते समय बह गया। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ इलाके में लापता जवान की तलाश के लिए अभियान शुरू किया है। जवान की पहचान मूल रूप से केरल के निवासी सूरज आर. के रूप में हुई है।

प्रातिक्रिया दे