-हैदराबाद में ‘विजय संकल्प रैली’ में बोले प्रधानमंत्री
हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में बीजेपी की ‘विजय संकल्प रैली’ हुई। पीएम मोदी ने सभा को संबोधित किया। ये रैली बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक समाप्त होने के बाद आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हम तेलंगाना के विकास का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “केसीआर सरकार के भ्रष्टाचार और अन्याय से लोग परेशान हैं। उनके नेतृत्व में राज्य को 4.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
पीएम ने कहा, “पिछले 8 सालों में हमने गरीबों, दलितों, पिछड़े और आदिवासी लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न नीतियां शुरू की हैं। इसलिए समाज के हर वर्ग के लोगों का हमारी सरकार और उसकी नीतियों पर भरोसा बढ़ा है।” उन्होंने कहा, “अन्य राज्यों में भी हमने देखा है कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने लोगों का उसमें विश्वास बढ़ाया है। तेलंगाना में भी लोग बीजेपी की डबल इंजन सरकार का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।”
महिलाओं का हुआ जीवन आसान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “देश की महिलाओं को भी आज महसूस हो रहा है कि उनका जीवन आसान हुआ है, उनकी सुविधा बढ़ी है। अब वो राष्ट्र के विकास में अधिक योगदान दे सकती हैं।” उन्होंने कहा, “तेलंगाना के गरीबों को मुफ्त राशन हो, गरीबों को मुफ्त इलाज हो, बीजेपी सरकार की नीतियों का लाभ सभी को बिना भेदभाव मिल रहा है। यही तो सबका साथ, सबका विकास है। इसी वजह से आज देश के सामान्य नागरिक का बीजेपी पर इतना विश्वास है।”
000

