टीना डाबी बनीं जैसलमेर कलेक्टर, पहली बार मिली जिले की कमान

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सोमवार को 29 आईएएस और 16 आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी है। सरकार ने जयपुर, अलवर और धौलपुर के कलेक्टरों को इधर से उधर कर दिया है। टीना डाबी को पहली बार किसी जिले की कमान सौंपते हुए जैसलमेर का कलेक्टर बनाया गया है। उनके आईएएस पति डॉ. प्रदीप के. गवाड़े को प्रबंध निदेशक राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड और निदेशक पेट्रोलियम, उदयपुर बनाया गया है। राजस्थान के कार्मिक विभाग ने तबादलों के आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। कैलाश चंद मीना को जोधपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। अनिल कुमार अग्रवाल को धौलपुर कलेक्टर, प्रकाश राजपुरोहित को जयपुर कलेक्टर और टीना डाबी को जैसलमेर कलेक्टर बनाया गया है। टीना डाबी को पहली बार किसी जिले की कमान मिली है।


प्रातिक्रिया दे