-आतंकी-हत्यारों के भाजपा कनेक्शन को लेकर उठाई अंगुली
जम्मू। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आपराधिक तत्वों को सहारा देती है और अपने निजी फायदे के लिए उनका इस्तेमाल करती है। उन्होंने पुलवामा हमले व उदयपुर कांड का जिक्र करते हुए ये आरोप लगाए।
महबूबा ने उदयपुर हत्याकांड के आरोपी और राजोरी ब्लास्ट का मास्टरमाइंड आतंकी तालिब हुसैन के भाजपा के साथ संबंध सामने आने पर कड़ा वार किया। महबूबा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आरोपियों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘पहले उदयपुर मामले के हत्यारे और अब राजोरी में पकड़ा गया लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी, दोनों के भाजपा से सक्रिय संबंध हैं। सत्ताधारी पार्टी आपराधिक तत्वों का इस्तेमाल कर रही है। भाजपा चाहे गौरक्षक हों या आतंकी दोनों का इस्तेमाल सांप्रदायिक तनाव और नफरत के लिए कर रही है।’
‘पुलवामा’ का संदिग्ध पुलिस अधिकारी को छोड़ा
महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘पुलवामा हमले पर कई सवाल उठते हैं। अभी तक इस हमले की पीछे कौन-सी ताकतें थीं, इसका पर्दाफाश नहीं हो पाया है। इस मामले में पकड़ा गया पूर्व पुलिस अधिकारी देवेंद्र सिंह अब जेल से बाहर है, उसे छोड़ दिया गया है। यह हमला कैसे हुआ? इसका पता अब तक क्यों नहीं चल पाया। इस हमले का फायदा किसे हुआ, भाजपा को। कहीं न कहीं भाजपा आपराधिक तत्वों को सहारा देती है, उनको अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करती है।’
—

