महीने के अंत या शुरुआत में आने वाला सैलरी वाला मैसेज एक अलग सुकून देता है। हालांकि, यह सुकून तब खुशी में तब्दील हो जाता है जब सैलरी बढ़कर आती है। लेकिन भैया… एक बंदे को इतनी ज्यादा सैलरी मिल गई कि वह नौकरी से इस्तीफा देकर ही गायब गो गया। जी हां, यह अजब मामला चिली का है। जहां एक कंपनी ने अपने कर्मचारी को गलती से 5,00,000 पेसो (43,000 रुपये) की जगह 1,65,398,851 पेसो (चिली करेंसी) यानी 1.42 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए, जिसके बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सैलरी से 286 गुना रकम कर दी ट्रांसफर
स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, शख्स चिली की एक नामी कंपनी (Conorcio Industrial de Alimentos) में काम करता था। उसकी सैलरी 43 हजार रुपये महीना थी। लेकिन कंपनी से भारी मिस्टेक हो गई और उन्होंने कर्मचारी को उसकी असल सैलरी से 286 गुना रकम (1 करोड़ 42 लाख रुपये) अदा कर दी, जिसके बाद शख्स ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया।
बंदे ने खुद दी डिप्टी मैनेजर को सूचना
रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने 30 मई को खुद वितरण केंद्र के डिप्टी मैनेजर से संपर्क किया और बताया कि उसकी मई की सैलरी जरूरत से ज्यादा आ गई है। तब कंपनी को अपनी इस गलती का पता चला। उन्होंने कर्मचारी को अपने बैंक जाने के लिए कहा। बंदा राजी भी हो गया ताकि वो रकम को लौटा सके।
अब कंपनी लेगी लीगल एक्शन

