अमेरिकी स्विमर अनीता अल्वारेज बुडापेस्ट में चल रही 2022 FINA विश्व एक्वेटिक चैंपियनशिप में पूल में छलांग के दौरान अचानक बेहोश होकर डूबने लगीं। सोलो फ्री फाइनल के दौरान उन्हें रेस्क्यू किया गया। 25 साल की अनीता बेहोशी की हालत में थीं और सांस नहीं ले पा रही थी। घटना के बाद स्टेडियम में डर का माहौल पैदा हो गया था। कोच एंड्रिया फुएंटस को जैसे ही अनहोनी का अहसास हुआ , तो उन्होंने तुरंत पूल में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद स्विमर को बचा लिया।
अल्वारेज को रेस्क्यू करने के बाद उनकी कोच ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘अनीता का सिंगल बहुत अच्छा था। यह उनका अब तक का सबसे अच्छा परफॉर्मेंस था’। उन्होंने लिखा कि वह अपनी प्रैक्टिस के दौरान काफी थक गई थीं, जिस कारण पूल में छलांग लगाने के बाद वह बेहोश हो गईं। एक्सपट्र्स के अनुसार, उनके बेहोश होने के कई कारण हो सकते हैं। इसे कई बार दिल की बीमारियों से जोड़कर भी देखा जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, मेडिकल टर्म में इस स्थिति को वसोवागल सिंकोप कहते हैं।
क्या होता है वसोवागल सिंकोप (Vasovagal syncope)
हमने अपने आसपास कई लोगों को बहोश होते देखा होगा। ऐसा कई बार दिल से जुड़ी बीमारियों के कारण भी होता है। देखा जाए, तो हार्ट प्रॉब्लम एक नहीं बल्कि अलग-अलग तरह की होती है। इसमें अचानक से व्यक्ति की हार्ट रेट कम होने लगती है और व्यक्ति बेहोश हो जाता है। ऐसा अक्सर ब्लड और ब्रेन में ऑक्सीजन की कमी के कारण होता है।

