-महाराष्ट्र में सामूहिक खुदकुशी…कर्ज का बोझ, डॉक्टर फैमिली के नौ सदस्यों ने एक साथ पी लिया जहर

00 सांगली में डॉक्टर परिवार ने की सामूहिक खुदकुशी

00 दो भाइयों के संयुक्त परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की

मुंबई। महाराष्ट्र के सांगली में कर्ज के बोझ तले दबकर एक ही परिवार के 9 लोगों ने खुदकुशी कर ली। इस घटना से इलाके में हर कोई हैरान है। डॉक्टर फैमिली के इन सभी लोगों ने जहर पीकर दो अलग-अलग घरों में मौत को गले लगा लिया। पुलिस को सांगली के अंबिका नगर और राजधानी कॉर्नर के घर से नौ लोगों की लाश मिली।

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि डॉक्टर परिवार बुरी तरह कर्ज के जाल में फंसा हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक कर्ज के बोझ से ही तंग होकर सभी ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर दंपत्ति परिवार ने जहर पी कर खुदकुशी की है। यह घटना सोमवार को हुई है। डॉक्टर दंपत्ति के एक घर से छह शव तो दूसरे घर से तीन शव बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह जब डॉक्टर दंपत्ति परिवार के घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी घर के पास पहुंचे और दरवाजा खोलकर देखा। पड़ोसियों ने घर के अंदर 6 शवों को देखा जिसके बाद दूसरे घर में भी 3 शव पाए गए। पड़ोसियों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जांच की और बताया कि शुरुआती तौर पर यह खुदकुशी का मामला लग रहा है।

खत्म हो गया परिवार

पोपट यल्लाप्पा वनमोरे (52 साल), संगीता पोपट वनमोरे (48 साल), अर्चना पोपट वनमोरे (30 साल), शुभम पोपट वनमोरे (28 साल), माणिक यल्लाप्पा वनमोरे (49 साल), रेखा माणिक वनमोरे (45 साल), अनिता माणिक वनमोरे (28 साल), अक्काताई वनमोरे (72 साल) और आदित्य माणिक वनमोरे ने खुदकुशी की है।

15 साल का नाबालिग भी

हैरानी की बात ये है कि परिवार के साथ खुदकुशी करने वाले में एक 15 साल का नाबालिग भी शामिल है। छानबीन में अभी तक किसी के शरीर पर जख्म का कोई निशान नहीं मिला है। मौत की वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

नहीं मिला सुसाइड नोट

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक संभवत: दोनों भाइयों के परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की है। फिलहाल घटनास्थल से इस कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। स्थानीय पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौका-ए-वारदात पर बुलाया। सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

कर्ज की वजह से सुसाइड का शक

फिलहाल इन तमाम लाशों के पास किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट ना मिलने की वजह से यह अंदाज भी लगाया जा रहा है कि शायद इन दोनों भाइयों के परिवार ने कर्ज में डूब जाने की वजह से यह सामूहिक आत्महत्या की हो। तीन शव एक कमरे में मिले हैं, जबकि 6 शव दूसरे कमरे में बरामद किए गए हैं।

00000

प्रातिक्रिया दे