नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को कार्यस्थल पर भेदभाव और उत्पीड़न के आरोप में कंपनी के एक निवेशक द्वारा एक नए मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टेस्ला के निवेशक सोलोमन चाऊ ने कथित कार्यस्थल भेदभाव और उत्पीड़न पर एलन मस्क और वाहन निर्माता के बोर्ड पर मुकदमा दायर किया है। उन पर इस मुद्दे के बारे में शिकायतों से निपटने के लिए उपेक्षा करने का आरोप लगाया गया है।
–
शादी में खाना खाकर 50 लोग पहुंचे अस्पताल
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शादी की दावत का खाना खाने से लगभग 50 लोग बीमार हो गए। सभी को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। इतने सारे लोगों के बीमार होने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों को देखने के लिए प्रशासनिक अमला अस्पताल पहुंच गया। जहां सब मरीजों की स्थिति सामान्य बता कर प्राथमिक इलाज देकर घर भेज दिया गया।
0000

