–कांग्रेस का सत्याग्रह
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने रविवार को ‘सत्याग्रह’ किया। इस दौरान युवाओं से ‘फर्जी राष्ट्रवादियों’ को पहचानने की अपील करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं एवं सेना के लिए विनाशकारी साबित होगी। उन्होंने विरोध कर रहे लोगों को अपनी पार्टी के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। प्रियंका गांधी ने यह टिप्पणी तब की, जब कांग्रेस सांसद और नेता इस विवादास्पद योजना का विरोध कर रहे युवाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए यहां जंतर-मंतर पर ‘सत्याग्रह’ पर बैठे हुए हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं को लक्षित करते हुए अपने संबोधन में कहा, आपसे बड़ा देशभक्त कोई नहीं है। मैं आपको बताना चाहती हूं, आप अपनी आंखें खोलिए तथा फर्जी राष्ट्रवादियों एवं फर्जी देशभक्तों को पहचानिए। पूरा देश और कांग्रेस आपके संघर्ष में आपके साथ है। कांग्रेस महासचिव ने कहा, मैं आपसे अपने आसपास की स्थिति समझने की अपील करती हूं कि यह सरकार कर क्या रही है। यह सरकार गरीबों और अपने लोगों के लिए नहीं, बल्कि बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, (उत्तर प्रदेश में) सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे कुछ युवाओं से मैं मिली, उन्होंने कहा कि वे उम्मीद खो बैठे हैं। उन्होंने कहा कि वे सेना में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन वे अब गन्ना बेचने जा रहे हैं। हम आपका दर्द समझते हैं।
—
हरिवंशराय की कविता पढ़ी
हरिवंशराय बच्चन की कविता ‘अग्निपथ’ की पंक्तियां उद्धृत करते हुए युवाओं से दृढ़ता एवं शांतिपूर्वक संघर्ष करने की अपील की। प्रियंका ने कहा, इस कविता के शीर्षक को योजना का नाम दिया गया है, जो युवाओं को बर्बाद कर देगी। यह योजना सेना को तबाह कर देगी। इस सरकार की मंशा को पहचानिए।
–
राहुल बोले-‘अग्निपथ’ पर चलने को मजबूर युवा
सेना में भर्ती से संबंधित नयी योजना ‘अग्निपथ’ के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों की बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद देकर उन्होंने युवाओं को बेरोजगारी के ‘अग्निपथ’ पर चलने के लिए मजबूर कर दिया है। गांधी ने यह भी कहा कि आठ साल में 16 करोड़ नौकरियां दी जानी थीं, लेकिन युवाओं को केवल पकौड़े तलने का ज्ञान मिला।
000
डीसी1
चीनी कंपनियों की मदद कर रहे थे 400 से ज्यादा सीए
-रिपोर्ट के बाद बड़े एक्शन की तैयारी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 400 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और कंपनी सचिवों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। इन पर आरोप है कि ये सभी मेट्रो शहरों में नियमों की धज्जियां उड़ाकर चाइनीज सेल कंपनियों के साथ जुड़े हुए थे। द हिंदू की एक खबर के अनुसार सरकार की यह कार्रवाई 2020 की गलवान घटना के बाद चीन और चीनी कंपनियों के खिलाफ भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदम का ही हिस्सा है। गलवान में चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के साथ हिंसक झड़प में 20 सैनिक मारे गए थे।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि जिन सीए और सीएस के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई उन्होंने नियमों और कानून का पालन किए बिना बड़ी संख्या में चीनी-स्वामित्व वाली या चीन संचालित शेल कंपनियों को शामिल करने में मदद की थी। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने पिछले दो महीनों में वित्तीय खुफिया एजेंसी से इनपुट प्राप्त करने के बाद कार्रवाई की सिफारिश की। मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
आईसीएआई कर रही जांच
भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) ने कहा, शिकायतों की जांच जारी है, अभी इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                